गिद्धौर/जमुई। मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड जदयू कार्यकारिणी की बैठक स्व.गुलाब रावत नगर भवन में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह एवं संचालन विनय कुमार सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एनडीए के 225 सीट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी से ही कमर कस लेने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वायदा किया है। अभी तक लगभग 5 लाख नौकरी दी जा चुकी है और विधानसभा चुनाव के पहले 12 लाख नौकरी देने का प्रस्ताव है। श्री रावत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में नीतीश कुमार लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाईं, बड़े-बड़े पुल,पुलिया का निर्माण तथा अन्य सभी क्षेत्रोंमें किए गए कार्यों को हर बूथ तक पहुंचाने का आह्वान किया। झाझा विधानसभा के प्रभारी ललन कुशवाहा,गिद्धौर प्रखंड प्रभारी चन्द्रदेव सिंह,जिला महासचिव जयनंदन सिंह, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य सुबोध केशरी, दिनेश मंडल,छात्रनेता नीतीश कुमार, प्रखंड प्रमुख पंकज यादव, डा.राजेन्द्र प्रसाद,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया। बैठक में वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र रावत,पूर्व मुखिया गुरूदत्त प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह,अशोक केशरी, पंकज यादव, रतन चंद्रवंशी,रेखा देवी, शिवेन्दू कुमार, अजीत कुमार, अजय ठाकुर, बंदी सिंह, मो.जसीम खान,निरंजन मंडल, नजमा खातुन, दीनानाथ मंडल, बालमुकुंद यादव,राणा रंजीत, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
