India vs Bangladesh 1st T20: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) खेला जाना है. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा. और इस मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है.इस सीरिज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं नजमुल हुसैन शांतो के कंधों पर बांग्लादेशी टीम की बागडोर होगी. वही भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा.

इन 3 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

इस पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होगी. इस मुकाबले के जरिए मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. वही मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करके फैन्स और भारतीय सिलेक्टर का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, हालांकि इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट के बीच से ही हटना पड़ा था.

भारतीय
फाइल फोटो:भारतीय क्रिकेटर मयंक यादव

वही उधर तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी प्रभावित किया था. और जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी पूरे आईपीएल 2024 में छा गए थे. और वैसे भी शिवम दुबे के इंजरी के कारण बाहर हो जाने के चलते प्लेइंग-11 के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी काफी मजबूत हुई है. वही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रेस्ट यानी आराम दिया गया है.

भारतीय
फाइल फोटो: हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी

वही कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में शामिल दो बड़े नाम हैं. और उनके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम में शामिल रहे अर्शदीप सिंह को भी इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. वही सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के कारण अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के पास अपना दमखम दिखाने का यह एक बेहतरीन मौका है.

अभिषेक शर्मा के साथ ये प्लेयर करेगा ओपन

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. वही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे. और कप्तान सूर्यकुमार ने इस बात की पुष्टी भी कर दी है. वही रियान पराग को जुलाई के बाद भारतीय टीम की तरफ से छह टी20 मैच में खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह इनमें आईपीएल जैसी फॉर्म नहीं दिखा पाए. वही स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है और अब इनके पास भी अपना दम दिखाने का अच्छा मौका है और टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे.

वही रवि बिश्नोई टीम में शामिल दूसरे स्पेशलिस्ट यानी विशेषज्ञ स्पिनर हैं. और रवि बिश्नोई को पहले टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती पर तवज्जो मिलने की संभावना अधिक है. वही रिजर्व विकेटकीपर के रूप में चुने गए जितेश शर्मा ने जून में आईपीएल के बाद कोई भी मैच नहीं खेला है. उन्हें अभी तक जिन नौ टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिला है, उनमें वह अपना जलवा दिखाने में नाकाम ही रहे हैं.

वही भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इन तीन मैचों के बाद अगले महीने साउथ अफ्रीका में चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. उस सीरीज के लिए भी भारत के सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि तब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी. और वही जहां तक बांग्लादेशी टीम का सवाल है तो उसे अब अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना ही खेलने की आदत अब डालनी होगी. शाकिब अल हसन ने पिछले महीने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

पहले टी20 में भारतीय टीम की संभावित

प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

पहले टी20 में बांग्लादेश की संभावित

प्लेइंग-11: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब.

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

(तीनों ही टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे)

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *