IND vs BAN 1st T20 Live Score Updates: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जा रहा है. वही इस मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. और बांग्लादेश टॉस हार कर बैटिंग करते हुए 2 विकेट खोकर 39 रन बनाकर खेल रहे है।
आज के मैच में स्पीड स्टार मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला है. मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करके भारतीय सिलेक्टर और फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, हालांकि इंजरी के चलते उन्हें टूर्नामेंट में बीच से ही हटना पड़ा था.
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. दोनों ही टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं आखिरी मुकाबला 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में खेला गया था.
15 सालों के दरम्यान दोनों ही देशों के बीच 14 टी20 मुकाबले हुए हैं. और इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार ही जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. और जहां पर बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी और यह इकलौता जीत है. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली थी.
https://twitter.com/i/status/1842913772417245268
मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान.