Bihar News: बिहार के मुंगेर में बेखौफ अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को गोली मार दी है. वही उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. आज जब आरजेडी नेता (RJD) सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
यह घटना सफिया सराय थाना इलाके के हवाई अड्डा मैदान की है. गुरुवार की सुबह जब आरजेडी नेता पंकज यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी है. उन्हें गंभीर हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज अभी चल रहा है. वही अबतक यह सामने नहीं आया है कि आरजेडी नेता को किसने और क्यों गोली मारी है.

बिहार की राजधानी पटना में दो दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बीते एक अक्टूबर को भी पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी. वही मृतक के बड़े भाई ने बताया है कि उसका भाई जमीन खरीदने और बेचने का काम करता था. वही एक प्लाट को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर पंचायत भी हुई थी और अब मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और मामले की जांच में जुट गई है.

बीते महीने ही भाजपा नेता की हुई थी हत्या

वही बीते महीने ही पटना सिटी में भी भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया था. सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. आरोपी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बिहार में सुशासन बाबू के साथ डबल इंजन की सरकार है , बेखौफ बदमाश, बेखौफ अपराधी घूम रहे है सरकार तो तमाशा देख ही रही है।

बिहार

 

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *