PM Modi America Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली वार्ता में विशेष रूप से व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. इसके अलावा आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है.

ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क सहित कई अमेरिकी कारोबारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

क्या है प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी शेड्यूल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के वॉशिंगटन पहुंच गए. यहां वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने सबसे पहले अमेरिका में नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी का आज रात व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया जाएगा. यहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इसके साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई बैठकें भी होंगी. बिजनेस लीडर्स के साथ उनकी मुलाकात पर भी सभी की नजरें होंगी.

तुलसी गबार्ड से कई मुद्दों पर चर्चा हुई: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वॉशिंगटन में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई. इस पद पर उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई देता हूं. भारत-अमेरिका की दोस्ती के कई आयामों पर चर्चा हुई है, जिनकी वह हमेशा से वकालत करती रही हैं.

PM मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन पहुंचने के बाद अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी और तुलसी गबार्ड

ट्रंप से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं, वॉशिंगटन पहुंचकर बोले PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि वह ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने वॉशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें भी शेयर कर कहा है कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. वही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’

PM मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन एयरपोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंच गए हैं. वही इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी का ये अमेरिकी दौरा दो दिनों का है. इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *