न्यू दिल्ली जी20 : भारत यानी इंडिया की अध्यक्षता में दिल्ली में जी-20 समिट बैठक चल रहा है. समिट बैठक के पहले ही दिन साझा घोषणा पत्र पर सहमति बन चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बतौर अध्यक्ष इसकी जानकारी दी. पहले दिन का सत्र “वन अर्थ” पर केंद्रित था और इसके बाद प्रधान मंत्री मोदी ने अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की.
इसके अलावा महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से शनिवार को विदेशी मेहमानों के साथ देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को डिनर का न्योता भेजा गया था. डिनर में शामिल सारे मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें सामने आई हैं.
इस डिनर में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तो दिखाई दिए ही थे, उनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए थे.
दरअसल इस डिनर कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नही भेजा गया था, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी की ओर से इसकी कड़ी निंदा की गई थी और इसी को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस डिनर में शामिल नहीं हुए थे. इन दोनों राज्य के नेताओं की ओर से कहा गया था कि दिल्ली में नो फ्लाइंग जोन है, इसलिए वहां जाना संभव नहीं है. हालांकि इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से जवाब भी आया था. MHA की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल के लिए दिल्ली नो फ्लाइंग जोन नहीं है. मगर जी20 के नाम पर देश की परमूख विपक्षी पार्टी के साथ भेदभाव तो किया गया हैं इस मैं तो कोई दो राय नहीं है. मगर ये देश के एकजूठता और एकता के लिए अच्छी बात नहीं है इससे दुनिया मैं भी छवि धूमिल होती है और विदेशी मिडिया भी सब देखती है . भारत (इंडिया) मैं क्या हो रहा है.
डिनर में किन केंद्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण मिला
डिनर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया है। इनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, एस जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान , अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं।