Rules Change

Rules Change: 1 दिसंबर से Aadhar कार्ड, पेंशन, बैंकिंग, कार्ड से LPG तक के बदल जाएंगे नियम, जो आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी..

नीचे जानिए — 1 दिसंबर 2025 से लागू होने वाले नए नियम — जिनमें से कई आपके आधार-कार्ड (Aadhaar) से लेकर गैस (LPG), बैंकिंग, पेंशन, और पैन/कर (tax) तक लागू होंगे। ये बदलाव आम आदमी की जेब और रोजमर्रा-की जिंदगी पर असर डाल सकते हैं।

Rules Change: साल 2025 का नवंबर महीना समाप्त होने वाला है और दिसंबर दस्तक देने के लिए तैयार है. दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही देश में Aadhar कार्ड से लेकर LPG तक के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 दिसंबर 2025 से नियमों में होने वाला बदलाव आपके जीवन और जेब पर भारी पड़ सकते हैं. आइए, जानते हैं कि दिसंबर के पहले ही दिन से किन-किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है?

Rules Change

क्या-क्या बदल रहा है?

आधार कार्ड (Aadhaar) में बड़ा बदलाव

 UIDAI  1 दिसंबर से आधार कार्ड को नया रूप देने पर विचार कर रही है — इसके अनुसार, आधार कार्ड में अब नाम, पता या 12-अंकों वाला आधार नंबर नहीं बल्कि सिर्फ फोटो + QR-कोड दिखेगा। यह कदम डेटा मिसयूज़ रोकने के लिए है। 

इससे, होटल, इवेंट, या अन्य जगहों पर ऑफलाइन वेरिफिकेशन के नाम पर आपके पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल करना मुश्किल होगा। 

एलपीजी (LPG) / गैस सिलेंडर से जुड़ा बदलाव

  • सरकार ने तय किया है कि अब जिन घरों को गैस सब्सिडी मिलती है — वे सब्सिडी पाने के लिए हर साल बायोमेट्रिक आधार वेरिफिकेशन (e-KYC) करें। अगर e-KYC नहीं होगी, तो सब्सिडी नहीं मिलेगी। यानी, LPG सब्सिडी तक पहुंच बनाए रखने के लिए आधार-बैंक लिंकिंग और आधार वेरिफिकेशन ज़रूरी हो जाएगा। 
  • 1 दिसंबर को फिर से गैस सिलेंडर (घरेलू व व्यावसायिक) की कीमतों की समीक्षा होगी। यह दाम अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल, रुपये व अन्य महंगाई दरों पर निर्भर करेगा। इसलिए सिलेंडर सस्ता भी या महंगा भी हो सकता है — आपके गैस बजट पर असर पड़ेगा। 

बदल जाएगा UPI नियम

दिसंबर में UPI नियमों में भी बड़ा बदलाव हो जाएगा. नए UPI  नियम 31 दिसंबर, 2025 से लागू होने वाले हैं, जिससे यूजर्स अपने सभी ऑटोपे मैंडेट (जैसे सब्सक्रिप्शन और ईएमआई) को एक ही UPI ऐप से मैनेज कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) द्वारा घोषित यह बदलाव यूजर्स को इन मैंडेट को एक ऐप से दूसरे ऐप में ट्रांसफर करने में भी मदद करता है और कुछ ट्रांजेक्शन के लिए फेस और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे नए सिक्योरिटी फीचर भी लाता है.

यह भी पढ़े: भारतीय रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन और यात्रा की तारीख बदलने संबंधी नियमों को किया निशुल्क..

SBI एमकैश से लेनदेन हो जाएगा बंद

1 दिसंबर, 2025 से भारत के सबसे बड़े बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) की डिजिटल बैंकिंग सर्विस में सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बैंक के ऑनलाइन SBI और योनो लाइट प्लेटफॉर्म पर एमकैश सर्विस का बंद हो जाएगा. SBI के दिसंबर 2025 के आखिर तक अपना नया योनो 2.0 ऐप भी शुरू करने की उम्मीद है. एमकैश सर्विस के जरिए कस्टमर बिना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के सिर्फ पाने वाले के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते थे. अब उसे पूरी तरह से बंद किया जा रहा है.

बंद हो जाएगा UPS चुनने का आखिरी विकल्प

1 दिसंबर 2025 से सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के विकल्प को चुनने का विकल्प बंद हो जाएगा. सरकार ने इसके लिए 30 नवंबर 2025 तक का डेट तय किया गया है. हालांकि, इससे पहले इसके लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था. यूनिफाइड पेंशन स्कीम पहले से संचालित नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग मॉडल है. अगर कोई कर्मचारी यूपीएस के तहत आना चाहता है, तो उसके लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 ही है.

पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने में होगी मुश्किल

30 नवंबर 2025 के बाद पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने में मुश्किल होगी. इसका कारण यह है कि 1 दिसंबर 2025 से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने का मौका नहीं मिलेगा. निर्धारित तिथि के अंदर अगर किसी पेंशनभोगी बैंक में जाकर अपने जिंदा होने का प्रमाणपत्र नहीं देंगे, उनकी पेंशन रुक भी सकती है. वे यह काम घर बैठे डिजिटली भी कर सकते हैं.

आयकर नियमों में बदलाव

दिसंबर के शुरू होते ही आयकर नियमों में बदलाव होने वाला है. अगर आपका अक्टूबर 2025 में TDS कटा है, आयकर की धारा 194-आईए, 194-आईबी, 194एम और 194एस के तहत अपना बयान जमा करना जरूरी है. इसके लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है. वहीं, जिन करदाताओं को सेक्शन 92ई के तहत रिपोर्ट जमा करानी है, वे भी 30 नवंबर तक ही अपना ITR यानी आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय समूह की कॉन्स्टीट्यूएंट एंटिटीज के लिए फॉर्म 3सीईएए फाइल करने की आखिरी तारीख भी 30 नवंबर ही तय की गई है. 1 दिसंबर के बाद आप फॉर्म 3सीईएए फाइल नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़े: टीनएज लड़कियों की साइकोलॉजी क्या कहती है और इसे कैसे समझें?

बैंकिंग, पेंशन, पैन–आधार लिंकिंग, आदि में बदलाव

  • बैंक खाता, लॉकर, सुरक्षित जमा इत्यादि में अब एक नहीं बल्कि “चार तक नामांकित (nominee)” रखते जा सकेंगे, साथ ही उनका शेयर (हिस्सेदारी) भी तय की जा सकेगी। इससे बैंकिंग व एसेट ट्रांसफर आसान होगा। 
  • पेंशनभोगियों के लिए (सरकारी पेंशन आदि) कुछ प्रक्रियाओं में बदलाव होंगे, साथ ही पेंशन स्कीम (UPS/NPS) से जुड़े विकल्पों या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने जैसी ज़रूरतों की आखिरी तारीखें तय हो सकती हैं। 
  • साथ ही, पैन-कार्ड और आधार लिंकिंग को लेकर भी नए निर्देश हो सकते हैं — जिन लोगों ने लिंक नहीं किया है, उन पर असर पड़ने की संभावना है। 

इन बदलावों का असर — आपकी जेब पर और ज़िंदगी पर

  • यदि आपका आधार-कार्ड नया रूप लेता है — तो पुराने आधार कार्ड की फोटो-कॉपी या आधार नंबर देने वाले तरीकों का इस्तेमाल मुश्किल हो जाएगा। मतलब, कहीं पे पहचान दिखानी हो तो QR-कोड कार्ड दिखाना पड़ सकता है।
  • गैस सिलेंडरों (LPG) के दाम में कमी या बढ़ोतरी — दोनों की संभावना है। अगर दाम बढ़े, तो रसोई गैस महंगी होगी; अगर सब्सिडी रोक दी गई या e-KYC नहीं हुई, तो सब्सिडी नहीं मिलेगी।
  • बैंकिंग और पेंशन से जुड़े बदलाव — जैसे कि नामांकितों की सुविधा, पेंशनभोगियों की लाइफ सर्टिफिकेट तारीखें 

यदि समय पर नहीं संभली, तो परेशानी हो सकती है।

पैन–आधार लिंकिंग, आधार अपडेट आदि में लापरवाही — कर, बैंक व अन्य सेवाओं में दिक्कत: अगर 31 दिसंबर आदि तक निर्देशित लिंकिंग/अपडेट नहीं हुआ, तो पैन निष्क्रिय हो सकता है या बैंक/facility में दिक्कत आ सकती है।

आपके लिए क्या करना चाहिए — कुछ सुझाव

  1. अपना आधार-कार्ड देखें, सुनिश्चित करें कि वह आधार-डाटाबेस में अपडेट है — मोबाइल नंबर, पता, नाम आदि सटीक हों।
  2. अगर LPG सब्सिडी लेते हैं — तो अपने बैंक खाते, आधार लिंकिंग और वेरिफिकेशन की जानकारी अपडेट रखें। e-KYC कर लें ताकि सब्सिडी बंद न हो।
  3. बैंकिंग, पेंशन, पैन–आधार लिंकिंग आदि से जुड़ी तारीखों (जैसे 30 या 31 दिसंबर) का ध्यान रखें। समय पर अपडेट या लिंकिंग कर लें।
  4. गैस सिलेंडर के दाम, सब्सिडी आदि अपडेट नियमित देखें ताकि बजट के अनुसार खरीद-विकल्प तय कर सकें।

यह भी पढ़े : Railway Change Ticket Rules 2025: अब 3 घंटे रहेगी टिकट की वैधता, 50% कम होगी ट्रेनों मे भीड़- जाने क्या नया नियम?.. 

Note:

Disclaimer/अस्वीकरण:  नीतियों और नियमों में होने वाले बदलावों की नवीनतम और सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। क्योकि नियमों में समय-समय पर परिवर्तन होते रहते हैं, इसलिए किसी भी कार्रवाई से पहले आधिकारिक पुष्टि अवश्य करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह आर्टिकल प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! Rules Change: 1 दिसंबर” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *