PAN Aadhaar Linking

PAN Aadhaar Linking: कृपा ध्यान दें! 31 दिसंबर 2024 से पहले Pan Card को Aadhaar Card से लिंक नहीं किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान..

भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है जो 31 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है. अगर आप ने पैन और आधार लिंक नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय व बंद कर दिया  जाएगा, जिससे कारण वित्तीय लेन-देन में काफ़ी मुश्किलें भी आ सकती हैं.

pan-aadhaar-linking

Link Pan Card with Aadhaar Card: भारत सरकार ने सभी PAN कार्डधारकों के लिए Pan Card को Aadhaar Card से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. इस कदम का मुख्य उद्देश्य वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ावा देना और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकना है. भारत सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर, 2024 तक अपने PAN Card को Aadhaar से लिंक कर लें, अन्यथा आपका PAN CARD निष्क्रिय व बंद कर दिया जाएगा जिससे कि आगे कई वित्तीय समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

PAN Aadhaar Linking का कारण 

PAN और Aadhaar Card को जोड़ने का प्रमुख उद्देश्य वित्तीय डेटा की सुरक्षा और जिम्मेदार प्रबंधन सुनिश्चित करना है. कई कंपनियों व एजेंसियों द्वारा PAN की जानकारी का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए ग्राहकों के प्रोफाइल बनाए जा रहे थे, जिससे प्राइवेसी संबंधी गंभीर चिंताएं व समस्या उठ रही थीं. गृह मंत्रालय ने आयकर विभाग को निर्देश दिया है कि PAN के जरिए पर्सनल डिटेल्स तक पहुंच को सीमित किया जाए, जिससे संवेदनशील व प्राइवेसी संबंधी जानकारी का दुरुपयोग न हो.

ये भी पढ़े:- Pan Number से GST Number कैसे पता करे

क्या होगा यदि Pan से Aadhaar नहीं जोड़ा? 

अगर अपने 31 दिसंबर, 2024 तक PAN Card को Aadhaar से लिंक नहीं किया गया, तो PAN Card निष्क्रिय व बंद कर दिया जाएगा. इससे न केवल वित्तीय लेन-देन में कठिनाई हो सकती है, बल्कि बाद में Pan Card पुनः सक्रिय व चालू करना भी मुश्किल होगा. इसलिए समय रहते अपने PAN और Aadhaar को लिंक करना बेहद जरूरी है.

नए नियम का प्रभाव 

यह कदम न केवल वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में सहायक होगा बल्कि देश में डेटा प्राइवेसी के प्रति लोगों को जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करेंगी. भारत सरकार के इस कदम से वित्तीय प्रणाली में सुधार होगा और लोगों के लिए सुरक्षित और पारदर्शी वित्तीय व्यवस्थाओं का निर्माण होगा.

ये भी पढ़े:- क्या आपको पता है? आपका आधार कहाँ -कहाँ इस्तेमाल हो रहा है? – जाने कैसे सिर्फ़ कुछ ही मिनटों में..

  • How to check PAN-Aadhaar linking status online:
  • Here is a step by step guide which you can follow to check Aadhaar – PAN linking status online:
  • You can check your Aadhaar PAN link online status by visiting the income tax e-filing website
  •  Visit https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
  •  Click here Link Aadhaar
  •  Link Aadhaar Status
  •  Click here to view the status if you have already submitted link Aadhaar request.
  •  Enter PAN and Aadhaar Number
  •  Click on View Link Aadhaar Status
  •  The status of the linking will be displayed

Note:

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख ! PAN Aadhaar Linking ! जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को  तकनीक (Tech Tips, Tech and GST  Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

ये भी पढ़े:- Google AdSense Address Pin Verify कैसे करें..

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *