Instagram Account

Instagram Account ब्लॉक या बैन होने पर घबराए नहीं, इस तरह करें प्रॉब्लम को सॉल्व..

Instagram Account: अगर आप भी इंस्टाग्राम के दीवाने हैं और रील्स देखने के शौकीन तो यह पोस्टये जानकारी आपके लिए ही है। इंस्टाग्राम यूज करते समय कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण हमारा इइंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक, बैन या सस्पेंड हो जाता है। क्योंकि, कई बार हम अनजाने में इंस्टाग्राम की गाइडलाइन का उल्लघंन कर देते है। जिसकी वजह से हमारा अकाउंट ब्लॉक, बैन या सस्पेंड हो जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान रखने की जरूरत है। तो चलिए जानते है उन टिप्स के बारे में जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक, बैन या सस्पेंड होने से बचा सकती है। साथ ही, जानते है कि बैन और सस्पेंड अकाउंट को कैसे रिकवर कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन GST टैक्सपेयर का डिटेल्स कैसे निकाले?

कब सस्पेंड होता है इंस्टाग्राम अकाउंट?

अगर आपने इंस्टाग्राम कम्युनिटी की गाइडलाइंस का उल्लघंन किया, तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है। इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइंस के अनुसार, आप किसी भी तरह का अश्लील कंटेंट पोस्ट नहीं कर सकते। इसके अलावा आप भड़काऊ कंटेंट सेयर नहीं कर सकते।

कब बैन होता है इंस्टाग्राम अकाउंट?

अगर आपने इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइंस को फॉलों नहीं किया तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो सकता है। अगर आप अपनी रील्स या पोस्ट्स में रिस्ट्रिक्टेड हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अकाउंट बैन होने का एक नोटिफिकेशन आता है। ये नोटिफिकेशन सिर्फ एक वार्निंग हो सकती है। दोबारा कुछ ऐसा करने पर अकाउंट सीधा बैन हो जाएगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट के बैन से कैसे बचे?

इंस्टाग्राम के बैन से बचने के लिए आपको इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइंस को फॉलों करना होगा। आपको किसी भी रिस्ट्रिक्टेड हैशटैग का यूज नहीं करना है। ऐसा कंटेंट शेयर करने से बचे, जिसमें देश की शांति और स्थिति को नुकसान पहुंचाने की बात कही हो।

Instagram Account

इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो जाए तो क्या करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर घबराए नहीं, बस कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करें। फिर सेटिंग में जाएं।
  2. इसके बाद आपको हेल्प सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. यहां पर आपको My Instagram account has been disabled का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अपनी अकाउंट डिटेल्स जैसे यूजरनेम, ईमेल, फोन नंबर जैसी सभी डिटेल्स ध्यान से भरें।
  5. इसके बाद आपको यह बताना होगा कि आपका अकाउंट किस वजह से बैन हुआ।
  6. फिर सभी डिटेल्स को भरने के बाद इसे सबमिट करें। सबमिट करने के कुछ समय बाद इंस्टाग्राम आपसे कॉन्टैक्ट करेगा।

यह भी पढ़ें: बच्चों में दिखे ये लक्षण तो तुरंत कराएं चेकअप, हो सकता है हार्ट अटैक के संकेत..

Note:

Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है।  “Instagram Account Help Tips” नियमों और प्रक्रिया में समय-समय पर बदलाव होती रहती है। यह आर्टिकल व लेख या प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख “!“Instagram Account Help Tips” ! जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech Tips, Tech Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *