इनकम टैक्स पोर्टल पर अकाउंट कैसे बनाएं ! How to create an account on Income Tax Portal?
अगर आप पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न भरने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इनकम टैक्स के आधिकारिक पोर्टल पर अपना खाता (Account) बनाना होगा। आइए जानते हैं इसकी सरल प्रक्रिया:
स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
- वेबसाइट पर जाएं:
https://www.incometax.gov.in पर जाएं। - “Register” पर क्लिक करें:
होमपेज पर दाएं कोने में “Register” ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। - User Type चुनें:
“Individual” सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें। - बेसिक जानकारी भरें:
- PAN नंबर
- आधार नंबर
- नाम
- जन्मतिथि
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
- OTP से वेरिफिकेशन करें:
आपके मोबाइल और ईमेल पर OTP आएगा, उसे डालकर वेरिफाइ करें। - पासवर्ड बनाएं:
एक मजबूत पासवर्ड और सिक्योरिटी क्वेश्चन सेट करें। - रजिस्ट्रेशन पूरा:
अब आपका खाता बन चुका है, लॉगिन करके आप ITR भर सकते हैं, स्टेटस चेक कर सकते हैं और अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
ध्यान दें:
- PAN और आधार में नाम और जन्मतिथि बिल्कुल मेल खाने चाहिए।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल ID एक्टिव होनी चाहिए।
#IncomeTax #ITR #TaxFiling #India
यह भी पढ़े : इनकम टैक्स पोर्टल पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?
Note:
Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह आर्टिकल प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! इनकम टैक्स पोर्टल पर अकाउंट कैसे बनाएं !” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!