!!How to Identity Verification On Google AdSense Account?! Google AdSense में अपना Identity verify कैसे करे? 2024!!
How to Verify Identity Google AdSense Account ; step by step guide
How to Verify Identity in Google AdSense?
Google AdSense :अगर आप YouTube पर कम करते हो या ब्लॉग लिखते हो तो और आप इनके माध्यम से पैसे कमा कमा रहे हो तो, इनके माध्यम से कमाए गए पैसे को बैंक एकाउंट मे लेने के लिए सबसे पहले आपको Google AdSense पर अपना Account बनाना होगा, इसके बाद आपको अपना Identity को वेरिफिकेशन करना होगा “ Identity Verification” करने के लिए के लिए नीचे बातये गए स्टेप को जरूर फॉलो करें…
ये भी पढ़े : Pan Number से GST Number कैसे पता करे?
- सबसे पहले अपने Google AdSense account को Open/ Sign इन करें!
- https://adsense.google.com/start/
- अब आपको ऊपर में लाल box में लिखा हुआ मिलेगा Your payments are currently on hold. …
- अब Verify your identity के सामने Verify now के बटन पर क्लिक करें !
- Action is required to release payment. इसके ठीक आगे आपको action का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें !
- अब आपके सामने verify your identity का box खुल जाएगा, जिसमें नीचे दिए गए Begin verification के बटन पर क्लिक करें !
- अब Legal name में अपना नाम डाले, जिसका आप Voter Id या Pan card या Passport या Driving license जमा करने वाले हैं!
अब इसके बाद नीचे दिए गए Upload document के बटन पर क्लिक कर अपना इन Voter id या Pan card या Passport या Driving license चारों में से कोई एक Document अपलोड करें!
- Document बारे में थोडा नीचे जरुर पढ़ ले की कैसे और किसका डॉक्यूमेंट अपलोड करें!
- Voter id, Driving license, Pan card अगर आप इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं तो इसका दोनों भाग यानि कि आगे पीछे का फोटो डाले!
- Pan card – अगर आप इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं तो इसका केवल एक ही भाग होता, लेकिन Pan card पीछे वाला भाग का भी फोटो डाले!
- Passport – अगर आप इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं तो इसका केवल एक भाग आगे वाला का ही फोटो डाले!
- Driving license – अगर आप इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं तो इसका दोनों भाग का फोटो डाले !
नोट: एक बात और फोटो बिलकुल साफ़ और अच्छी लाइट में होनी चाहिए जो की पढ़ा जा सके और फोटो ऐसे खीचना है की डॉक्यूमेंट का चारो कोना फोटो में दिखे!
- अब डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद next के बटन पर क्लिक करें!
- अब यहाँ आपको Address, Pin code, Town और State मांगेगा, जिसे अपने अनुसार बिलकुल न भरे , कैसे भरना है , आइये नीचे जानते हैं
- सबसे पहले आप Your Google AdSense Address पर क्लिक करें!
- अब यहाँ आपको आपका Address दिखेगा उसी को Same to Same Copy कर ऊपर जहाँ Address मांग रहा था वहाँ भर दे!
नोट: अगर आपको अपने Address में Change करना है तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर Setting वाले ऑप्शन को चुने और उसके बाद अपना address change कर नीचे दिए गए save बटन पर क्लिक करें!
- उसके बाद Same to Same वही Address ऊपर जहाँ Address मांग रहा था वहाँ भर दे!
- अपना Address बिलकुल सही भरे क्युकी इसी Address पर AdSense आपको PIN भी भेजेगा
- अब अपना Address भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें!
- इस तरह आपके तरफ से Identity Verify का काम हो चूका है और आपको 3-5 मिनट के बाद तुरंत Email पर मैसेज आएगा की Your Identity Verification Successful हो गया !
नोट: किसी किसी को 24 घंटे का भी समय लग जाता है इसलिए 1 घंटे के बाद तक अगर आपको Email नहीं आया तो आप 24 घंटे इन्तेजार कर लीजिये !
ये भी पढ़े : Google AdSense Address Pin Verify कैसे करें और Address Pin Verification के बारे में खास जानकारी.
नोट : मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख “! Google AdSense Identity Verify कैसे करें ?.. !” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech Tips, Tech and Google AdSense Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!