जीएसटी लॉगिन पासवर्ड कैसे रीसेट/ फॉरगेट या चेंज करें? -how-to-change-and-forgot-gst-login-password
जीएसटी आईडी का पासवर्ड रीसेट / फॉरगेट या चेंज कैसे करें? आइए जाने
जीएसटी आईडी का लॉगइन पासवर्ड रीसेट/ फॉरगेट या चेंज करने के लिए कुछ यह आसान स्टेप्स फॉलो करें।
स्टेप :1– सबसे पहले आप जीएसटी के पोर्टल में लॉगइन करने के लिऐ यहां क्लिक करें:
Website: www.gst.gov.in
Website Link: https://services.gst.gov.in/services/login
स्टेप :2– जीएसटी आईडी का पासवर्ड रीसेट/ फॉरगेट या चेंज करने के लिए आप नीचे स्क्रॉल करके पासवर्ड फॉरगेट के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप :3– यहां पर आप अपना यूजरनेम फिलअप करें और कैप्चा कोड भरें, और ओटीपी जनरेट पर क्लिक करें।
स्टेप :4– आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, ईमेल या मोबाइल पर ओटीपी चेक करें, और ओटीपी दर्ज करें विकल्प में ओटीपी फिलअप करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप :5– अब आपका नया पासवर्ड बनाने का विकल्प दिखाई देगा, आप अपनी मर्जी का कोई नया पासवर्ड बना ले लेकिन याद रहे कि पासवर्ड ऐसा हो जैसे बड़े अक्षर, छोटे अक्षर विशेष अक्षर और संख्या शामिल हो ।
उदाहरण:- Avn@#12345 ऐसा कुछ पासवर्ड आप अपनी मर्जी के अनुसार रख सकते हैं।
तो यह स्टेप को फॉलो करके आप अपनी जीएसटी आईडी का पासवर्ड आसानी से रीसेट/ फॉरगेट या चेंज कर सकते हैं, और आसान से अपनी जीएसटी आईडी में लॉग इन कर सकते हैं।
सुझाव :- मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि आप अपना जीएसटी यूजरनेम और पासवर्ड किसी के साथ साझा ना करें, क्योंकि आज कल लोग मिसयूज करते हैं आपकी डिटेल्स को इसलिए सावधान रहें।
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि जीएसटी यूजर पासवर्ड कैसे रिकवर / फॉरगेट या चेंज करें? जीएसटी पोर्टल से अपना यूजरनेम और पासवर्ड कैसे रिकवर करें? स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी हिन्दी मे दिया है |
ये भी पढ़े: Pan Number से GST Number कैसे पता करे ? 2024 | How to Find GST Number From Pan Number?|
Note:
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख “जीएसटी लॉगिन पासवर्ड कैसे रीसेट/ फॉरगेट या चेंज करें? -how-to-change-and-forgot-gst-login-password” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech Tips, Tech and GST Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!
By : KP
Edited by: KP
Note : For get more information you can watch details in the video Video Link: