IRCTC वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करके चलती ट्रेन में ऐसे ढूंढे खाली सीट, अब नहीं लगाने पड़ेंगे टीटीई के चक्कर

IRCTC वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करके चलती ट्रेन में ऐसे ढूंढे खाली सीट, अब नहीं लगाने पड़ेंगे टीटीई के चक्कर- find-vacant-seats-in-a-moving-train-by-using-irctc-

How To Check Seat Availability In Train अब आप बिना लॉगिन किए IRCTC वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करके इसे आसानी से पता कर सकते हैं। अब चलती ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का बहुत ही आसान वा सरल तरीका है। यदि आपके पास कन्फर्म टिकट नहीं है तो भी आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई इस जानकारी से आसानी से ट्रेन में खली सीट पा सकते हैं।

TecNews/AVN News/ New Delhi: अब वो दिन गए जब आपको ट्रेन में कोई खाली सीट है या नहीं यह जानने के लिए TTE के पीछे भागना पड़ता था। आप बिना लॉगिन किए IRCTC वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करके इसे आसानी से पता कर सकते हैं।

चलती ट्रेन में खाली सीटें ढूंढने का बहुत ही आसान वा सरल तरीका है। 

https://www.irctc.co.in/nget/train-search

IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन में ऐसे ढूंढे वा सर्च करे खाली सीटें ..

  • स्टेप 1: IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और मेन पेज पर, बुक टिकट बॉक्स के ठीक ऊपर, आपको Charts/Vacancy ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • स्टेप 2: इस पर क्लिक करें और इससे आपके सामने स्क्रिन पर रिजर्वेशन चार्ट नाम का एक नया टैब खुल जाएगा ।
  • स्टेप 3: पहले बॉक्स वा कॉलम में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स वा कॉलम में बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें ।
  • स्टेप 4: अभी ट्रेन चार्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें। इससे रिक्त सीटों के डिटेल के साथ रिजर्वेशन चार्ट सामने आ जाएगा।
  • स्टेप 5: आप अलग-अलग क्लासेज और अलग-अलग कोचों में, यहां तक ​​की बर्थ के हिसाब से भी खाली सीटें देख सकते हैं।

 

IRCTC ऐप का इस्तेमाल करके ऐसे ढूंढे वा सर्च करें ट्रेन में खाली सीट..

IRCTC

मोबाइल फोन पर आप ऑफिशियल IRCTC ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों ऐप स्टोर पर मौजूद है। एक बार जब यह डाउनलोड और इन्स्टॉल हो जाए, तो  अब आप अपने लिए खाली सीट बुक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स  वा जानकारी को फॉलो कर सकते हैं।

  • स्टेप 1: IRCTC ऐप खोलें ।
  • स्टेप 2: ट्रेन आइकन पर टैप वा क्लिक करें ।
  • स्टेप 3: चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करें। इससे मोबाइल वेब ब्राउजर पर रिजर्वेशन चार्ट पेज खुल जाता है।
  • स्टेप 4: यात्रा डिटेल जैसे ट्रेन का नाम/नंबर और साथ ही बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करें ।
  • स्टेप 5: आपको स्क्रीन पर खाली स्क्रीन की संख्या के साथ उपलब्ध खाली बर्थ भी दिखाई देगी।
  • स्टेप 6: ये सभी डिटेल देखने के लिए आपको IRCTC ऐप में लॉग इन करने की जरूरत 

Note: अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुऐ विडियो के लिंक पर क्लिक करके देखे: 

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख IRCTC वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल करके चलती ट्रेन में ऐसे ढूंढे खाली सीट, अब नहीं लगाने पड़ेंगे टीटीई के चक्कर- find-vacant-seats-in-a-moving-train-by-using-irctc- जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP

Edited  by: KP

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *