e-Challan Status कैसे चेक करें ऑनलाइन?, जानें पूरी प्रक्रिया..
जब कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन व तोड़ता है, तो उसका चालान ई-चालान के रूप में ऑनलाइन जारी किया जाता है। वाहन मालिक या चालक को यह चालान ऑनलाइन या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाता है।
e-Challan का स्टेटस चेक करना, अब बहुत आसान हो गया है और इसे आप ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे, कि आप अपने वाहन का e-Challan स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं? और चालान का भुगतान कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन?।
e-Challan एक डिजिटल चालान प्रणाली व सिस्टम है, जिसे ट्रैफिक उल्लंघन के लिए जारी किया जाता है। यह प्रणाली भारत सरकार द्वारा ट्रैफिक कानूनों के बेहतर पालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें: LIC प्रीमियम रसीद ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
e-Challan Check कैसे करें ऑनलाइन?
e-Challan का स्टेटस चेक करने के लिए आप परिवहन विभाग के आधिकारिक e-Challan पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं या हमारे द्वारा नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके।
e-Challan स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित व इस प्रकार है:
- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ पर विजिट करना पड़ेगा.
- अब आपके सामने स्क्रीन पर e Challan – Digital Traffic/Transport Enforcement Solution का होमपेज ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद आप नीचे दिए हुए “Get Challan Details” पर क्लिक कर दें.
आप यहां से तीन तरीकों से e-Challan स्टेटस चेक कर सकते हैं:
- चालान नंबर (Challan Number) के द्वारा.
- वाहन नंबर (Vehicle Number) के द्वारा (वह वाहन नंबर दर्ज करें, जिसका चालान जारी हुआ है).
- ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर के द्वारा.
इसके बाद आप नीचे कैप्चा कोड दर्ज करके “Get Detail” पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपके वाहन या चालान का स्टेटस आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें चालान जारी होने की तारीख, उल्लंघन की जानकारी, और जुर्माने की राशि शामिल होगी।
इस तरह से आप e-Challan Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, इसके बाद आप चाहें तो e Challan Payment कर सकते हैं.
e-Challan भुगतान न करने पर क्या होता है?
यदि आप e-Challan का भुगतान समय पर नहीं करते हैं, तो आपको इसके लिए और अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके अलावा, बार-बार e-Challan भुगतान न करने पर आपके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया जा सकता है या आपका वाहन को जब्त किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ATM कार्ड वालों को मिलता है 5 लाख का फ्री इंश्योरेंस और कई फायदा, क्या आपको पता है, जाने कैसे?
Note:
Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। “e traffic challan” नियमों और प्रक्रिया में समय-समय पर बदलाव होती रहती है। यह आर्टिकल व लेख या प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख “!e-Challan Status कैसे चेक करें ऑनलाइन? !” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Teck Tips, Tech Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!