हर साल ऐसे कटती है बैंक आपकी जेब, जानें कितने तरह के होते हैं बैंक चार्जेज .. ! bank-service-charges !

! हर साल ऐसे कटती है बैंक आपकी जेब, जानें कितने तरह के होते हैं बैंक चार्जेज .. ! banking-tips-in-hindi-types-of-bank-services-charges !

Banking Tips/ Tech / AVN News: बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है. बैंक सर्विसेज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलती हैं. चाहे ट्रांजेक्शन का SMS हो, फंड ट्रांसफर, चेक क्लीयरेंस हो या ATM से पैसे निकालने की सुविधा, लेकिन कोई भी सुविधा पूरी तरह से फ्री नहीं होती. बैंक अपनी सर्विसेज वा सेवा के लिए ग्राहकों से अलग-अलग तरह के चार्ज लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते ये बैंक चार्जेज कितने तरह के होते हैं? 

बैंक आपकी जेब हर साल कैसे काटते हैं, तो आइए जानते हैं…

बैंक

मेंटेनेंस चार्ज

सभी बैंक अकाउंट को सुचारु रूप से चलाने के लिए बैंक आपने ग्राहक से मेंटेनेंस चार्ज लेते है। सभी बैंक अकाउंट में ये दरें अलग – अलग होती है जैसे की सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट आदि। इसके अलावा कई बैंकों में भी ये दरें अलग- अलग होती है। आप इस चार्ज के बारे में बैंक के नियम व शर्तों के माध्यम से जान सकते हैं।

 

  1. Cash ट्रांजेक्शन:- हर बैंक कैश ट्रांजेक्शन के लिए एक निश्चित तय सीमा तक ही देते हैं. अगर आप उस लिमिट से ज्यादा बार कैश ट्रांजेक्शन करते हैं तो  इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ता है. आमतौर पर सरकारी बैंक में यह 20 रूपये से 100 रुपये तक होता है.
  2. Minimum बैलेंस:- बैंक अकाउंट में एक निश्चित तय सीमा तक बैलेंस को मेंटेन करना वा रखना अनिवार्य होता है. अगर आपके अकाउंट में उससे कम अमाउंट वा बैलेंस होता है, तो आपको न्यूनतम बैलेंस चार्ज देना पड़ता है.
  3. IMPS चार्जेज:- सभी बैंकों ने आपने ग्राहकों के लिए NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन मुफ्त कर दी हैं, लेकिन अभी भी ज्यादातर बैंकों में IMPS ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज लिया जाता है. ये चार्ज 1 रूपये से लेकर 25 रुपए तक हो सकता है.
  4. Cheque फीस और चेक क्लीयरेंस:- अगर आपका चेक 1 लाख रूपये तक का है, तो आपको बैंक को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता, लेकिन इससे अधिक के चेक पर क्लीयरेंस चार्ज देना पड़ता है. ये चार्ज 150 ररूपये तक होता है.
  5. ATM ट्रांजेक्शन:- ATM से कैश निकालने के लिए एक तय लिमिट तक ही फ्री फैसिलिटी होती है. ज्यादातर बैंक इसके लिए आपने ग्राहक से 20-50 रूपये तक वसूलते हैं.
  6. SMS चार्जेज:- आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट या डेबिट यानी की पैसे आने – जाने पर या होने पर बैंक आपको अलर्ट मैसेज भेजता है. बैंक इस सर्विसेस वा सेवा लिए भी आपसे चार्ज वसूलते हैं.
  7.  ATM/ Debit कार्ड रिप्लेसमेंट:- अगर आपका डेबिट वा एटीएम कार्ड खो गया है तो दूसरा कार्ड लेने के लिए आपको चार्ज देना पड़ता है. ये चार्ज 50 रूपये से 500 रूपये तक हो सकता है. हर बैंक की तरफ से अलग-अलग तराहा के चार्ज निर्धारित किया गया है.
  8. Account बंद करने पर चार्ज:-  जब भी कोई ग्राहक अपना बैंक अकाउंट बंद करता है तो बैंक उनसे चार्ज लेता है। ऐसे में आपको अपना बैंक अकाउंट बंद करने से पहले सोच-विचार जरूर कर लेना चाहिए।
  9. Overdraft चार्ज:- बैंक यह सभी ग्राहक से ये चार्ज नहीं लेता है। सेविंग अकाउंट के ग्राहक को यह सुविधा नहीं मिलती है। आप सभी को कोशिश करनी चाहिए कि आप इस तरह के चार्ज से बचे रहें।

 

Note:

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख ! हर साल ऐसे कटती है बैंक आपकी जेब, जानें कितने तरह के होते हैं बैंक चार्जेज .. !banking-tips-in-hindi-types-of-bank-services-charges ! जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को बैंक, तकनीक (Banking Tips, Tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP
YouTube channel link: AVN India “my thought your views”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *