क्या आपको पता है?, आपका आधार कहाँ -कहाँ इस्तेमाल हो रहा है? .. जाने कैसे सिर्फ़ कुछ ही मिनटों में..
!! Check My Aadhaar Authentication History !! How to check Aadhaar Authentication History !!
Aadhaar Authentication History : जिस व्यापकता से आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है उससे आपके डेटा लीक होने की संभावना बढ़ती जा रही है. लेकिन अब आप बेहद ही आसान तरीके से जान सकते है कि आपका आधार कहां-कहां पर इस्तेमाल हुआ है. अब आप सारी जानकारी घर बैठे ही अपने मोबाइल और कंप्यूटर से प्राप्त कर सकते है, वह भी बिलकुल निःशुल्क. तो, आइए जानते है कब-कहां और कैसे आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़े : Pan Number से GST Number कैसे पता करे ?
- सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर विंडो पर जाना होगा.
Aadhaar website (आधार वेबसाइट लिंक ) :- https://uidai.gov.in/
Aadhaar Authentication History link (आधार ऑथेंटिफिकेशन हिस्ट्री लिंक):- https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history
- इसके बाद आपको आधार सर्विसेज में सबसे नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री (Aadhaar Authentication History) पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको अपने 12-डिजिट का आधार नंबर देना होगा और उसके बाद नीचे दिए गए सिक्योरिटी बॉक्स में सिक्योरिटी कोड लिखना होगा.
- इसके बाद आपको Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा, जिसे OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- OTP आने के बाद इसे सबमिट कर दें. यहां ध्यान दें कि आप तय समय-सीमा में इस्तेमाल हुए आधार कार्ड की जानकारी लें सकते हैं, जो कि अधिकतम 50 हो सकती है.
- इसके बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी जहां-जहां आपका आधार कार्ड इस्तेमाल किया गया है. यानी कि आपके आधार को वैरिफाई करने के लिए अथॉरिटी के पास कितनी बार रिक्वेस्ट आई है.
- इसके बाद अगर आपको लगता है की आपका आधार डेटा का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप अपनी शिकायत UIDAI को 1947 पर कॉल कर बता सकते हैं. इसके साथ ही आप help@uidai.gov.in पर संदिग्ध ट्रांजेक्शन के बारे में शिकायत ईमेल पर भी कर सकते हैं.
- PDF फाइल खोलने के लिए यह पासवर्ड का उदाहरण है कि आप इस दस्तावेज़ को कैसे खोल सकते हैं नाम: rahul इसलिए इसका पासवर्ड RAHU + जन्म वर्ष बन जाएगा l
ये भी पढ़े : Google AdSense Address Pin Verify कैसे करें?
नोट : मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख “!Aadhaar Authentication History कैसे करें ?.. !” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech Tips, Tech Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!