रेलवे टिकट पर 20% का डिस्काउंट,

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अबसे मिलेगा रेलवे टिकट पर 20% का डिस्काउंट, जाने कब से मिलेगा और क्या है नियम? 

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्यौहार के सीजन में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए टिकट को लेकर एक नई स्कीम शुरू की है, जिसके तहत राउंड ट्रिप पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. आइए जानते हैं कि छूट कब से मिलेगी और इसके लिए क्या है?

 

Railway New Update 2025 : भारतीय रेलवे ने त्यौहार के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश नाम से एक नई स्कीम शुरू की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में इस स्कीम की शुरुआत की गई है. होली, दशहरा, दिवाली और छठपूजा जैसे त्योहारों पर रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. इस योजना के राउंड पैकेज यानी की आने-जाने का टिकट बुकिंग राशि पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यह छूट कैसे मिलेगी?. कब से मिलेगी और सबसे जरूरी बात कि इसके लिए नियम क्या है?. आइए सब समझते हैं.

इस स्कीम के तहत आने-जाने का रेल टिकट एक साथ बुक करने पर वापसी के टिकट के बेस किराए पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. उदाहरण के लिए अगर कोई यात्री दिल्ली से छठ पूजा के लिए बिहार या पूर्वांचल के किसी जिले में जा रहा है और उसने अपना टिकट दिल्ली से जाने का टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच और घर से वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच बुक किया है तो उसे इसका लाभ मिलेगा. 20 प्रतिशत की जो छूट दी जाएगी वह उसके वापसी के टिकट के बेस किराए पर मिलेगी. अगर टिकट 1000 रुपये का है तो अब आपको सिर्फ 800 रुपये ही देने होंगे.

 रेलवे टिकट पर 20% का डिस्काउंट

स्कीम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  1. एक ही नाम और स्टेशन जोड़ी- इसमें दोनों टिकट एक ही यात्री के नाम और एक ही स्टेशन जोड़ी यानी कि दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली का होने चाहिए.
  2. बुकिंग प्रक्रिया- पहले आने का टिकट बुक करना होगा, फिर कनेक्टिंग जर्नी फीचर के जरिए वापसी का टिकट बुक करना होगा. वापसी टिकट के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा. यानी यात्रा के बहुत पहले टिकट नहीं बुक किया जा सकेगा.
  3. कन्फर्म टिकट अनिवार्य- दोनों टिकट आने और जाने का कन्फर्म टिकट होना चाहिए. वेटिंग या RAC टिकट पर छूट नहीं मिलेगी.
  4. कोई बदलाव या रिफंड नहीं- टिकट में किसी भी प्रकार का कोई संशोधन जैसे नाम, तारीख, क्लास नहीं बदलवाया जा सकेगा. इसके अलावा रिफंड की कोई भी सुविधा नहीं होगी.
  5. बुकिंग माध्यम- दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक करना होगा. मतलब एक टिकट ऑनलाइन और एक टिकट ऑफलाइन नहीं बुक किया जा सकेगा.
  6. बाकी छूट नहीं मिलेगी- राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश स्कीम के तहत रेलवे पास, PTO, वाउचर या अन्य छूट का फायदा नहीं मिलेगा.

किन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा

रेल मंत्रालय ने ये साफ किया है कि राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश स्कीम का फायदा सभी ट्रेनों के टिकट पर नहीं मिलेगा. स्पीलर, एसी और स्पेशल ट्रेनों पर तो इसकी सुविधा मिलेगी. लेकिन, फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनें जैसे राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस को स्कीम से बाहर रखा गया है.

स्कीम का मकसद

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने कहा है कि ये स्कीम त्योहारों के समय ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम करने में मदद करेगी. जैसे, होली, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा में लाखों लोग अपने गांव-शहर जाते हैं, जिससे ट्रेनें काफी भीड़ रहती हैं. इस स्कीम से लोग पहले से टिकट बुक करेंगे, जिससे रेलवे को भीड़ मैनेज करने और स्पेशल ट्रेनें चलाने में आसानी होगी. रेलवे इसे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट, न्यूज और सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकें.

यह भी पढ़े : छोटी उम्र में बहक रहे कदम… प्रेम के चक्कर में अपना जीवन बर्बाद कर रही नाबालिग..

Note: 

Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह आर्टिकल प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! रेलवे टिकट पर 20% का डिस्काउंट, जाने कब से मिलेगा और क्या है नियम?  ! जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *