IAS Officials Transfers in UP: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है। मंगलवार की शाम को जारी आदेश में एक साथ 16 आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले हुए। लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर को बदल दिए गए हैं। लखनऊ मंडल की कमिश्नर रहीं आईएएस रोशन जैकब को भी हटा दिया। उनकी जगह विजय विश्वास पंत को नया कमिश्नर बनाया गया है। अभी तक विजय विश्वास पंत प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे। आईएएस अनामिका सिंह को बरेली मंडल का कमिश्नर बनाया गया है, जबकि सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है।
और उनके स्थान पर विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है. बी चंद्रकला को सचिव, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
वही साथ ही, किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त बनाया गया है. बीएन सिंह का तबादला कर उन्हें सचिवालय प्रशासन में सचिव का पद सौंपा गया है. रंजन कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा पद से हटा दिया गया है और वह अब औषधि प्रशासन विभाग से जुड़े रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में इस फेरबदल से सरकारी अधिकारियों का कहा
इस फेरबदल में सुहास LY को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रवर्तन रक्षक दल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, जबकि चैत्रा वी को महानिदेशक आयुष के पद पर तैनात किया गया है. संजय कुमार खत्री को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का प्रभारी सीईओ बनाया गया है.सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य राज्य में प्रशासनिक कार्यों को और प्रभावी एवं सुचारू बनाना है. विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारियों को उनके अनुभव और दक्षता के आधार पर नए जिम्मेदार पद दिए गए हैं, जिससे सरकारी कामकाज में तेजी और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके. यह कदम सरकार की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने और विभिन्न विभागों के संचालन को प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है.

