Telangana Election Polling 2023: तेलंगाना में आज मतदान की बारी है आज़ सभी उमीदबारो का किस्मत ईवीएम मैं कैद हो जाएगा. आज वोटिंग के दिन पूजापाठ के साथ कुछ प्रत्याशियों ने दिन की शुरुआत की है. बीआरएस (BRS), बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच मुकाबला है. कर्नाटक के बाद दक्षिण भारत के इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी की नजर है. बीआरएस (BRS) और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के बीच में मुख्य मुकाबला हर बार से रहा है, लेकिन बीजेपी (BJP) भी पूरी ताकत के साथ जमीन पर उतरी है. ओवैसी ने भी इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान जमकर बयानबाजी की है.
30 November 2023
8:44 AM
Telangana Assembly Elections: राहुल गांधी की लोगों से अपील
तेलंगाना चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘आज प्रजला दोराला को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें!
“बंगारू” तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें.
8:27 AM
अभिनेता चिरंजीवी परिवार संग वोट डालने पहुंचे
अभिनेता चिरंजीवी और उनका परिवार हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे हैं.
#WATCH | Telangana Elections | Actor Chiranjeevi and his family arrive at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast their votes. pic.twitter.com/gCeuI6IscA
— ANI (@ANI) November 30, 2023
07:50 AM
अल्लू अर्जुन ने डाला वोट
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स इलाके में मतदान किया है.
07:20 AM
पीएम मोदी की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान (वोटिंग) करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं. विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं (वोटर्स) से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.
06:26 AM
सभी राजनीतिक दलों ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे
तेलंगाना चुनाव की 119 सीटों पर आज यानी गुरुवार को वोटिंग है. दक्षिण के इस राज्य में बीआरएस और कांग्रेस के बीच में मुख्य मुकाबला हर बार से रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी पूरी ताकत के साथ जमीन पर इस बार उतरी है.
06:22 AM
तेलंगाना में वोटिंग का दिन
पांच राज्यों के चुनाव आज अंतिम चरण है. आज तेलंगाना में मतदान के साथ ही. 2024 के सेमीफाइनल माने जा रहे इन चुनावों का अंत हो जाएगा. तेलंगाना में आज 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान (वोटिंग) हो रहा है. राज्य भर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल पंजीकृत 3.26 करोड़ मतदाता (Voters ) हैं. 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक और 13 उग्रवाद प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक वोटिंग यानी मतदान होगा. कुल 2290 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.