तमिलनाडु पटाखा विस्फोट : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में दो अलग-अलग पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट से भयानक आग लगने के बाद मंगलवार (17 अक्टूबर) को 13 लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है. ये आग पटाखा विस्फोट के कारण लगी थी.

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में सबसे पहले हादसा हुआ. वहीं दूसरी घटना जिले के कम्मापट्टी गांव में हुई है. न्यूज स्पोर्ट्स के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि पुलिस, दमकल, बचाव सेवा कर्मी और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की भरपूर कोशिश की.

एक अधिकारी ने बताया है कि पुलिस को आशंका है कि मारे गए लोग मजदूर हो सकते हैं. इसका कई वी़डियो भी सामने आया है. विडियो में आप देख सकते हैं कि आगे बुझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन लगातार फैक्ट्री में से धुआं निकल रहा है. पठाखा फैक्टरी में विस्फोट करीब पांच घंटे पहले हुआ था.

सीएम एमके स्टालिन ने क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के हवाले से बताया है कि उन्होंने जान गंवाने वाले परिवार को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं घायल होने वाले लोगों के घरवाले को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *