Patna Metro: पटना मेट्रो का किराया हुआ तय, कैसे लेंगे मेट्रो की टीकट और क्या रहेगी मेट्रो की टाइमिंग ; जान लीजिए… पूरी खबर..!
Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना के अंतर्गत विकसित हो रही रेड लाइन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने रेड लाइन के लिए किराया तय कर लिया है। यह लाइन 6.107 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें कुल पांच मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे – न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकरी।
रेड लाइन के तहत एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की यात्रा के लिए यात्रियों को 15 रुपये किराया देना होगा, जबकि पूरे रूट पर यात्रा करने के लिए अधिकतम 30 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। हालांकि, इस किराए की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं किया गया है और इसे जल्द ही सार्वजनिक किए जाने की संभावना है। सुविधाजनक और डिजिटल टिकटिंग के लिए 2.89 करोड़ रुपये की लागत से सभी पांचों मेट्रो स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनें (TVM) लगाई जाएंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा इन मशीनों की स्थापना के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पटना मेट्रो के इस प्राथमिक कॉरिडोर को पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। प्रत्येक स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट, सीसीटीवी निगरानी, हेल्प डेस्क, डिजिटल साइन बोर्ड और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, मेट्रो को ग्रीन एनर्जी से चलाने की भी योजना है, जिससे यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल भी बन सके। पटना मेट्रो की रेड लाइन का पहला चरण 2025 के अंत तक संचालन के लिए तैयार किया जा सकता है, बशर्ते निर्माण कार्य तय समय पर पूरा हो जाएं!
पटना मेट्रो का रूट क्या है?
पहले चरण में पटना मेट्रो को रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा। पटना मेट्रो की रेड लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी से जोड़ा जाएगा।
पटना मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी?
मेट्रो का संचालन प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक होने की उम्मीद है। हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : पटना के अगम कुआं का एक रहस्यमयी इतिहास – जाने क्या है?
पटना मेट्रो में कितने कोच होंगे?
शुरुआती चरण में प्रत्येक मेट्रो में तीन वातानुकूलित (एसी) कोच होंगे, जिनकी कुल क्षमता लगभग 150 यात्रियों की होगी। भविष्य में विस्तार की योजना कोचों की संख्या बढ़ाकर आठ करने की है।
पटना मेट्रो का किराया कितना होगा?
जानकारी के अनुसार, न्यूनतम किराया 15 रुपये से शुरू होने की संभावना है और अधिकतम किराया 30 से 60 रुपये के बीच हो सकता है। बताया जा रहा है कि संभावित किराया 3-6 किमी के लिए 30 रुपये और 6-8 किमी के लिए 45 रुपये हो सकता है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा तक नहीं हुई है।
पटना मेट्रो का टिकट कैसे लेगें?
मेट्रो की टिकट वेंडिंग मशीनों के माध्यम से यात्री नकद, क्यूआर कोड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट जैसे विभिन्न माध्यमों से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। मशीनें पेपर टिकट, इलेक्ट्रॉनिक टिकट और टोकन देने में सक्षम होंगी। इसके अलावा, मशीनों के माध्यम से यात्री स्मार्ट कार्ड और स्टोर-वैल्यू कार्ड को भी रिचार्ज कर सकेंगे, जिसे मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी एक्सेस किया जा सकेगा।
कब आम जनता के लिए चालू होगी पटना मेट्रो?
पटना मेट्रो सेवा कब से शुरू होगी। इसकी आधिकारिक तौर पर तो जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि नवंबर से पहले ही इसका उद्घाटन किया जा सकता है। बिहार चुनाव से पहले एक हिस्से पर मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : बिहार में घूमने लायक टॉप 30 जगहें– इतिहास, धर्म और प्रकृति का अद्भुत संगम..
Note:
Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह जानकारी सोर्स पर आधारित है, यह आर्टिकल व व प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “!Patna Metro: पटना मेट्रो का किराया हुआ तय, कैसे लेंगे मेट्रो की टीकट और क्या रहेगी मेट्रो की टाइमिंग ; जान लीजिए… पूरी खबर..!!” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!
By: KP
Edited by: KP