एवीएन न्यूज डेस्क नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन के आखिरी दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सपा यानी समाज वादी पार्टी प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल करा दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भक्ति तिवारी ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. टिकट न मिलने से नाराज भक्ति तिवारी ने बीजेपी (BJP) छोड़ दी थी. भक्ति तिवारी 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे. इस बार बीजेपी ने उनको टिकिट नहीं दिया तो वे सपा ( समाज वादी पार्टी) में शामिल हो गए और खरगापुर विधानसभा सीट से टिकिट हासिल कर लिया है. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन वह फिर से बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए.
दरअसल, भक्ति तिवारी पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे हैं. 2020 में वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे और इस बार खरगापुर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. बीजेपी (BJP) से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस ने भी भक्ति तिवारी को उम्मीदवार नहीं बनाया. इसके बाद सपा ( समाज वादी पार्टी) ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया है. लेकिन
नामांकन के आखिरी दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी बीजेपी में वापसी करा दी है और समाजवादी पार्टी को बड़ा एक बड़ा झटका दे दिया है.
खरगापुर सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम रहीं उमा भारती के भतीजे और शिवराज कैबिनेट में राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी को मैदान में उतारा गया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद भक्ति तिवारी ने कहा है कि वे बीजेपी के लिए पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगे. भक्ति तिवारी के बीजेपी (BJP ) में शामिल होने से सपा (एसपी) को बहुत बड़ा झटका लगा है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन (Nomination) करने की समय सीमा समाप्त हो गई है. आखिरी दिन कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है. 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 उम्मीदवारों ने 4359 नामांकन दाखिल किए हैं.
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी की थी तारीफ
आप को बता दें कि जब भक्ति तिवारी कांग्रेस में शामिल हुए थे उस समय कमलनाथ ने उनकी तारीफ की थी। कमलनाथ ने कहा था कि भक्ति तिवारी का डीएनए कांग्रेस का ही है, वो किसी कारण थोड़ा भटक गए थे।
मध्यप्रदेश में 17 नंवबर को होगा चुनाव
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग यानी मतदान होगी। प्रदेश की 230 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव होना है। चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषीत किया जाएगा।