एमपी बीजेपी उम्मीदवार सूची 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है. इनमें सात सांसद भी शामिल हैं. इनमें से तो तीन केंद्रीय मंत्री हैं. पार्टी ने प्रह्लाद पटेल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और फगन सिंह कुलस्ते को टिकट दिया गया है.नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, कुलस्ते और प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर निवास सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इनके अलावा पार्टी ने 4 सांसद उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा, गणेश सिंह को सतना , राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम और रीती पाठक को सीधी से उम्मीदवार बनाया गया है.
सतना से गणेश सिंह और इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वही कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट से बीजेपी ने विवेक बंटी साहु को उम्मीदवार बनाया गया है. इमरती देवी को डबरा (SC) सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट देखे