एवीएन न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी के रवैये पर आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यह गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर है, राज्य पर नहीं है ,ऐसी जानकारी हमें पहले नहीं थी।अखिलेश यादव ने आगे और कहा है कि अगर यह सब बात मुझे पहले दिन से पता होती की विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो मैं सपा नेताओं को दिग्विजय सिंह के पास नहीं भेजता। अगर मुझे पता होता कि कांग्रेस पार्टी के लोग हमें धोखा देंगे तो मैं उन पर भरोसा कभी नहीं करता।

मध्य प्रदेश में सपा यानी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बिगड़ते रिश्तों पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा है कि यदि हमें यह पता होता कि विधानसभा चुनावों में गठबंधन नहीं है तो ना हम मीटिंग में जाते और ना ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं के फोन उठाते। वह पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (कमलनाथ) और दिग्विजय ने हमारे साथ एक माटिंग की थी। उस मीटिंग में उन्होंने समाजवादी पार्टी से पूछा था कि हमारी परफॉर्मेंस कैसी रही और उस समय पर सपा के विधायक कहां-कहां से जीते थे। और इसकी पूरा जानकारी हमसे ली थी।

 

यूपी में इस पर विचार करेंगे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने राज्यों में गठबंधन नहीं होने की बात कही है तो हम इसे स्वीकार करते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसके बारे में विचार करेंगे।

मध्यप्रदेश मैं समाजवादी पार्टी ने 22 प्रत्याशी उतारे

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी यानी सपा ने 22 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। आप को बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

कांग्रेस पार्टी के नेता ने सीट बंटवारे पर क्या कहा?

कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय का कहना है कि, ‘हम उत्तर प्रदेश यानी यूपी में 80 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। घोसी में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें (समाजवादी पार्टी को) समर्थन दिया है। अगर हम घोसी से लड़ते तो शायद वे (सपा) सीट हार गई होती।

समाजवादी पार्टी की ओर से बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी की गई थी, इसमें 22 उम्मीदबारों के नामों का ऐलान किया गया था.

लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने कल घोषित किये गए अपने तीन उम्मीदवार अब बदल दिए हैं. आप को बता दें कि पहले मुरैना की सुमावली सीट से मंजू सोलंकी को टिकट दिया गया था, लेकिन अब पुरुषोत्तम शर्मा को टिकट दिया गया है. वही मध्य प्रदेश में नामांकन दाखिल करने की परकिर्या 21 अक्टूबर से शुरू होगी.

इसके अलावा दूसरी लिस्ट में दिमनी से रामनारायण सकवार के नाम का ऐलान किया गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसमें बदलाव करते हुए मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से महेश अग्रवाल पर दांव लगाया है. इस चुनाव में दिमनी एक वीआईपी सीट है, क्योंकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी भाजपा (BJP) ने इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.

इसी तरह भोपाल की हुजूर सीट से राहुल मारन का नाम महज 24 घंटे में ही बदल दिया गया है. अब इस सीट से शिशुपाल यादव को टिकट दे दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने मुरैना की सबलगढ़ सीट से लाल सिंह राठौर, जौरा से रीना कुशवाहा, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर सीट से शिवांगी यादव को उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में उनकी मां और पूर्व विधायक मीरा यादव को टिकट दिया था. उन्हें अब निवाड़ी सीट से मैदान में उतारा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *