AVN News Desk New Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक माला पहनाने के बहाने आए युवक ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आप को बता दें कि ये घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में हुई है. वही इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी हुई है. और महिला पार्षद ने पुलिस में लिखित शिकायत भी दी है.

वही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इसमें एक युवक कन्हैया कुमार के करीब आता है और उन्हें पहले माला पहनाता है, इसके बाद उसने कन्हैया कुमार पर हमला कर दिया. हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत ही पकड़ लिया.

उत्तर पूर्वी दिल्ली आम आदमी पार्टी पार्षद ने दी शिकायत

आम आदमी पार्टी पार्षद छाया शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि आज शाम 4 बजे सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय चौथा पुश्ता, करतार नगर में मीटिंग के बाद करीब 7-8 लोग आए और उनमें से दो लोग हथियारबंद बिल्डिंग के अंदर घुसकर कन्हैया कुमार को माला पहनाई और जोर से थप्पड़ मारा है.

उत्तर पूर्वी

आम आदमी पार्टी पार्षद को दी जान से मारने की धमकी

आम आदमी पार्टी पार्षद छाया शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मेरी चुन्नी पकड़कर कोने में ले गए. और इसके बाद मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी. और साथ ही कहा है कि 30 से 40 लोगों पर काली स्याही फेंकी गई है. जिसमें धक्का मुक्की में तीन से चार महिलाएं चोटिल भी हो गईं. इस तरह से बीजेपी को अपनी हार सामने दिख रहा है इस लिए इस तरह के हटकंडे अपना रही है.

जो देश के टुकड़े करने की बात कहेगा, उसका ऐसे ही इलाज करेंगे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें 2 शख्स कन्हैया पर हमले की जिम्मेदारी ले रहे हैं. हालांकि ‘आजतक’ इसकी पुष्टि नहीं करता है. पुलिस इसकी जांच करेगी. वीडियो में ये शख्स दावा कर रहे हैं कि ‘जो देश के टुकड़े करने की बात कहेगा, उसका ऐसे ही इलाज करेंगे. ये हमने उदाहरण सेट किया है कि जो इंडियन आर्मी का अपमान करेगा, उसका यही इलाज होगा, हमने भारतीय सैनिकों के अपमान का बदला लिया है. वीडियो में दोनों आरोपी ये भी कह रहे हैं कि हमारा किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं हैं, हमने किसी संगठन के कहने पर ये काम नहीं किया है. ये हमने अपनी भावना से किया है.’

उत्तर पूर्वी

सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई होगीः नॉर्थ ईस्ट DCP

AAP पार्षद छाया शर्मा की शिकायत पर नॉर्थ ईस्ट DCP ने कहा कि हमने शिकायत ले ली है और जांच शुरू कर दी है. हम पूरा सीक्वेंस समझने की कोशिश कर रहे हैं. कन्हैया और छाया का बयान दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा जो लोग मौके पर थे, उनके बयान दर्ज होंगे. और सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल सभी वीडियो की जांच की जा रही है कि जिन लोगों ने शुरू में वीडियो शूट किया, वो लोग कौन थे और क्या उन्हें इसके बारे में पता था. इसकी जांच की जाएगी.

 

 

आप को बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट कन्हैया कुमार हैं, जबकि बीजेपी ने इस सीट से मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है. और दिल्ली में 25 मई को सभी 7 सीटों पर मतदान होगा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *