Jharkhand Election 2024: झारखंड में 43 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार (18 अक्टूबर) को शुरू हो गई है. कल केवल तीन प्रत्याशियों ने ही नामांकन भरा था. वही पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है. वही नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. ओर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरा जा सकेगा.

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया है कि जमशेदपुर पश्चिम, रांची और कांके से एक-एक नामांकन दाखिल किया गया है. ओर अधिकारी ने कहा है कि नामांकन दाखिल करने के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में केवल पांच लोगों को ही जाने की इजाजत है. वही सामान्य वर्ग के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार रुपये है. प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव के प्रचार प्रसार में अधिकतम 40 लाख रुपये ही खर्च कर सकते हैं.

झारखंड
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा

जानें झारखंड में पांच साल में बढ़ गए कितने मतदाता?

झारखंड में कुल मतदाताओं यानी वोटरों की संख्या 2.60 करोड़ है जिनमें 11.84 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. वही पिछले चुनाव (2019) में मतदाताओं की संख्या 2.23 करोड़ थी. और पहले चरण के चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 30 अक्टूबर है.

पहले चरण में इस सीटों पर वोटिंग

पहले चरण में कोडरमा, बढ़ी, बड़कागांव, बरकाठा, हजारीबाग, बहड़ागोरा, जमशेदपुर ईस्ट, जमशेदपुर वेस्ट, इचागढ़, रांची, हटिया, पनकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, बवंथापुर, गढ़वा, घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चायबासा, मझगांव, जगनाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमार, टोरपा, खुंटी, मंडर, सिसाई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, सिमरिया, चतरा, जुगसलाई, कांके, लातेहार और छतरपुर में मतदान कराया जाएगा.

एनडीए में सीट साझेदारी फाइनल

झारखंड में एनडीए (NDA) गठबंधन में सीटों का समझौता हो गया है. ओर इसके तहत भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसने 13 सीटें सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ दी है. आजसू (ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन ) को 10 सीटें दी गई हैं जबकि जेडीयू को दो और एलजेपी-रामविलास को एक सीट दी गई है. ओर इसमें सबसे हैरान करने वाला नाम लोजपा का है क्योंकि चिराग पासवान यह दावा कर रहे थे कि अगर सीटों पर बात नहीं बनी तो उनकी पार्टी अकेले लड़ने में भी सक्षम है. ओर फिर भी उनकी पार्टी को केवल एक सीट ही दिया गया है. देखते है आगे चिराग पासवान क्या करते है.

झारखंड
फाइल फोटो:चिराग पासवान

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *