गिद्धौर/जमुई बिहार : मंगलवार को नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है। छठ को लेकर गिद्धौर बाजार में रौनक और चहल पहल बढ़ गई है। लॉर्ड मिंटो टावर चौक, महावीर मंदिर तिराहा, राजमहल चौक आदि क्षेत्रों में फुटपाथ पर छठ का बाजार पूरी तरह सज गया। इस बार सभी पूजन सामग्रियों पर महंगाई की बड़ी मार पड़ रही है। इसके बावजूद व्रतियों का उत्साह महंगाई पर भारी है। मंगलवार को नहाय-खाय और कद्दू भात को लेकर बाजार में जगह-जगह कद्दू की खूब बिक्री हुई। विक्रेताओं ने भी सामान्य दिनों से अधिक कीमत पर कद्दू बेचा। इसके अलावा पूजन सामग्री, फल व श्रृंगार के सामान का स्टॉल भी फुटपाथ पर सजा दिया गया। व्रती भी एडवांस खरीदारी करने में जुटे नजर आए। पिछले साल जिस सूप की कीमत 50 से 70 रुपए तक थी, इस बार 80 से 100 रुपए प्रति पीस में बिक रहे हैं। नारियल समेत अन्य फल, प्रसाद व अन्य सामग्रियों की कीमत भी पिछले साल से बढ़ गई है।

छठ

इस वर्ष छठ पूजा पर यह है रेट :

अदरक गाछ – 20 रुपए प्रति पीस, हल्दी गाछ – 10 रुपए प्रति पीस
ईख – 20 से 40 रुपए प्रति डंडा
केला – 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन
केला – 600 रुपए प्रति घौद
खजूर – 80 से 160 रुपए में 500 ग्राम का पैकेट
सेव – 100 से 140 रुपए प्रति किलो
अमरूद – 60 से 80 रुपए प्रति किलो
अनार – 200 रुपए प्रति किलो
कीवी – 140 रुपए में तीन पीस का डब्बा
नारंगी – 80 से 100 रुपए प्रति किलो
नाशपाती – 120 रुपए प्रति किलो
शरीफा – 120 रुपए प्रति किलो
गागर नींबू – 30 से 50 रुपए प्रति पीस
नारियल – 40 से 60 रुपए प्रति पीस के हिसाब से मिल रहा है
चीनी का सांचा – 120 रुपए प्रति किलो
अनानास – 80 रुपए प्रति पीस
शंकरकंद – 60 रुपए प्रति किलो
पान का पत्ता – 5 रुपए जोड़ा

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *