गिद्धौर थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा एवं शव ए बारात शोभायात्रा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने की।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुनील कुमार, अंचलाधिकारी आरती भूषण सहित शांति समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं पूजा समितियों से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
- डीजे बजाने को ले सरस्वती पूजा पर रहेगा पूर्णत प्रतिबंध
- पूजा पंडालों को लेना होगा पूजा के लिए लाइसेंस
- अश्लील गीतों या तेज आवाज में संगीत बजाने की अनुमति नहीं
गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा
बैठक के दौरान पूजा पंडालों के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ सरस्वती पूजा को सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि जिले के वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी पूजा पंडालों को अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंडाल में बिजली व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित और दुरुस्त होनी चाहिए तथा सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए संबंधित पूजा समितियों को प्रशासनिक स्तर पर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापना, तेज आवाज में अश्लील गानों का प्रसारण या किसी भी प्रकार से विधि-व्यवस्था भंग करने की स्थिति में संबंधित पूजा समिति की पूरी जिम्मेदारी तय की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही पंडालों में महिलाओं के लिए अलग से प्रवेश एवं पूजा के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान यदि किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, ग्रामीणों एवं पूजा समिति से जुड़े क्लब सदस्यों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाएं।
गिद्धौर थाने में हुए बैठक ये सभी लोग शामिल
बैठक में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अंचलाधिकारी आरती भूषण, बीडीओ सुनील कुमार, मुखिया भोला यादव, धनराज यादव, पिंकू कुमार साह, रामबचन पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रवण यादव, शंभु यादव, सतनारायण यादव, नरेश यादव, अवधेश सिंह (सरपंच), बहादुर यादव, तुलसी यादव, मोहम्मद शब्बीर अंसारी, मोहम्मद तबारक अंसारी, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद असगर, अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित दर्जनों शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

