राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर 2023) को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों किनतारीखों का घोषणा आज कर दिया है . इसके कुछ ही घंटों बाद भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. भाजपा (BJP) ने सोमवार को राजस्थान के लिए 41 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है . इनमें से 7 वर्तमान सांसदों के नाम भी शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी अपने वर्तमान सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने का निर्णय किया है. पार्टी ने वर्तमान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से, हंसराज मीणा को सपोटरा से , बाबा बालकनाथ को तिजारा से, सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से, और सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया है. वहीं, भाजपा ने नरेंद्र कुमार को मंडावा और भगीरथ चौधरी को किशनगढ़ से सीट से चुनावी रन में उतारा है.

1 अक्टूबर को भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप तब ही दिया गया था. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे.

2018 में भाजपा के हाथ से फिसल गया था राजस्थान

राजस्थान के पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 99, भाजपा को 73, बीएसपी को 6 और अन्य दलों को 2 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय विधायकों और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने.

राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद अशोक गहलोत ने बीएसपी के सभी विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया था. इसे अशोक गहलोत के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा गया था. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी लड़ाई होगी. 1993 के बाद से राज्य में कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी नहीं की है.

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए भी बीजेपी ने लिस्ट जारी की

राजस्थान के अलावा भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 64 और मध्य प्रदेश में 57 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी किया है. छत्तीसगढ़ चुनावों के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्ट, जबकि मध्य प्रदेश के लिए तीसरी सूची जारी कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *