एवीएन न्यूज़ डेस्क पटना बिहार : बिहार मैं जिन शिक्षकों को कल के आने वाले सुनहरे भविश्य की बाग डोर को हाथ में सोपा गया है उन शिक्षकों को कितना पगार मिलेगा ये लोग जानना चाहते हैं कि नए शिक्षकों को क्या सुविधा और पगार यानी सैलरी कितनी मिलेगी? तो हम आपको बताते हैं कि इन सभी शिक्षकों को वर्ग के हिसाब से कितनी सैलरी मिलेगी और क्या – क्या सुबीधा दी जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बहाल किए गए नए शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद उन सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षक स्कूलों में योगदान देने शुरू कर देंगे। बहाल किए गए कुल 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है।
शिक्षकों को सेवा की शर्तों में निर्देश
उसमें ये भी निर्देश है कि सेवा की पुष्टि कागजात के वेरिफिकेशन (Docoument Verification) के आधार पर किया जाएगा। सेवा शर्तों में बीपीएससी (BPSC) से नवनियुक्त शिक्षकों को साफ निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों को जिले के किसी भी अन्य विद्यालय में समय-समय पर पदस्थापित (Posted) किया जा सकता है। कक्षा के अनुसार नए शिक्षकों की पगार यानी सैलरी की बात करें, तो उन्हें महंगाई भत्ता (Dearness allowance) , हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल और पेंशन फंड्स की सुविधा भी दी जाएगी।
शिक्षकों के वेतन का विवरण कुछ इस प्रकार :-
शिक्षकों की सैलरी कक्षा के अनुसार तय किया गया है। कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार रुपये होगा। उन्हें 42 फीसदी डीए भी दिया जाएगा, जो 10 हजार 500 रुपये होगा। उसके अलावा एचआरए 8 फीसदी के साथ 2 हजार रुपये देय होगा। सीटीए एकमुश्त (CTA Outright) 2 हजार 130 रुपये दिया जाएगा। मेडिकल के मद में 1 हजार रुपये देय होगा। पेंशन फंड में 3 हजार 500 रुपये देय होगा। ग्रास सैलरी 44 हजार 130 रुपये होगी, जबकि नेट सैलरी 40 हजार 630 रुपये हाथ में सब कट के मिलेगी। कक्षा 9 से 10वीं के शिक्षकों को मूल वेतन के रूप में 31 हजार रुपये देय होंगे। उन्हें महंगाई भत्ता यानी डीए 13 हजार 20 रुपये मिलेंगे। एचआरए के रूप में उन्हें 2 हजार 480 रुपये का भुगतान किया जाएगा। सीटीए फिक्स 2130 रुपये रहेगा। मेडिकल मद में 1 हजार रुपये देय होंगे। उसके अलावा पेंशन फंड में 4 हजार 330 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इनकी ग्रास सैसलरी 53 हजार 970 रुपये होगी। इनके हाथ में 49 हजार 630 रुपये मिलेंगे।
11वीं और 12वीं के शिक्षकों का वेतन
कक्षा 11 वीं और 12 वीं के शिक्षकों को मूल वेतन के रूप में 32 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। उन्हें डीए के रूप में 13 हजार 440 रुपये देय होंगे। एचआरए के रूप में 2 हजार 560 रुपये का भुगतान किया जाएगा। सीटीए 2130 रुपये मिलेंगे। मेडिकल मद में 1 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। पेंशन फंड में 4 हजार 480 रुपये का भुगतान किया जाएगा। शिक्षकों की ग्रास सैलरी 55 हजार 610 रुपये होगी। उन्हें इन हैंड 51 हजार 1130 रुपये मिलेंगे। इन शिक्षकों को पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भेजा जाएगा। इसे औपबंधिक नियुक्ति (Provisional Appointment) का नाम दिया गया है। शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण भी मुहैया कराया जाएगा।