Horrific accident In Jalna:  महाराष्ट्र के जालना (Jalna) से गुजर रहे समृद्धि हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

महाराष्ट्र के जालना से गुजर रहे समृद्धि हाइवे पर भीषण हादसा

मिडिया रिर्पोट से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात 11 बजे जालना इलाके में समृद्धि हाइवे पर कदावंची गांव के पास चैनल नंबर 371 मुंबई कॉरिडोर एरिया में हुआ है. यहां से एक आर्टिगा कार नागपुर से मुंबई जा रही थी, उसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से उसकी टक्कर हो गई, जो कि रॉन्ग साइड से आ रही थी. वही घटना के बाद 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 10 लोग घायल भी हो गए हैं.
वही घटना की जानकारी मिलते ही समृद्धि हाइवे पुलिस और तालुका जालना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों कारों को साइड में किया है. वही पुलिस ने घायलों को जालना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

महाराष्ट्र
जालना सरकारी अस्पताल

वही जालना सरकारी अस्पताल के डॉक्टर उमेश जाधव ने बताया है कि जो 4 लोग घायल हैं, उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया है, जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर होने के कारण छत्रपति संभाजीनगर भेजा गया है. और इसके 15 मिनट बाद और तीन घायलों को लाया गया, जिसमें से दो लोग गंभीर थे, उन्हें भी छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.

वही एक घायल को अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में रखा गया है. और उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. और इसके अलावा 6 और मरीजों को जालना अस्पताल में लाया जा रहा है. वही 7 यात्रियों की मौत हुई है, इसकी जानकारी एंबुलेंस के अंदर वाले डॉक्टरों ने दी है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *