Hathras Stampede : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में आयोजित सत्संग में मंगलवार (2 मई) को भगदड़ मच गई है. इस दर्दनाक हादसे में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल भी हुए हैं. वही एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, घटना पुलराई गांव में सत्संग में हुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग आए थे. अब सवाल उठता है कि इतने बड़े आयोजन में कितनी लचर व्यवस्था थी कि इतना बड़ा हादसा हुआ और इसका जिम्मेदार कौन है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले भगदड़ मच गई
डीएम आशीष कुमार ने बताया है कि सत्संग की अनुमति एसडीएम ने दी थी. और ऐसे में सवाल अब यह उठता है कि उन्होंने सत्संग स्थल पर भीड़ का अंदाजा क्यों नहीं लगाया. एंट्री-एग्जिट प्वाइंट क्यों नहीं देखा गया था.
वही सत्संग का आयोजन बाबा नारायण साकार हरि उर्फ साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा ने किया था. वही डीएम ने बताया है कि वहां कानून-व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. और अंदर की व्यवस्था स्वयं (बाबा) उनके द्वारा की जानी थी. वही ये घटना कैसे हुई इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.
भीषण गर्मी से निपटने के लिए नहीं थी कोई व्यवस्था
अब सवाल उठता है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बाद भी इतनी ज्यादा भीड़ जुटी तो क्यों नहीं कार्यक्रम पर रोक लगाया गया. वही वहा पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया है कि कार्यक्रम आयोजन स्थल पर भीषण गर्मी थी, उमस से लोग व्याकुल हो गए. और डीएम ने भी इसकी पुष्टि की है.
ऐसे में गर्मी के मौसम में भक्तों के लिए उचित प्रबंध क्यों नहीं किया गया था. और प्रशासन ने आखिर इंतजामों पर नजर क्यों नहीं रखा गया. वही वहा पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया है कि सत्संग स्थल पर जमीन भी ऊबड़ खाबड़ थी. अब सवाल उठता है कि जिस बाबा के सैकड़ों भक्त हैं, उसने आयोजन स्थल पर उचित इंतजाम क्यों नहीं किए.
वहा पर चश्मदीदों ने बताया है कि भगदड़ बाबा के कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुई, जब लोग अपने घर को लौटने लगे. तब सत्संग के सेवादारों ने भक्तों को रोकने की भी कोशिश की. और इससे भगदड़ की स्थिति और गंभीर हो गई.
अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज लाए गए 15 शव
अलीगढ़ के सर्किल ऑफिसर राकेश कुमार सिसोदिया ने कहा, ‘कुल 15 शव यहां (अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज) लाए गए हैं और उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।’
#WATCH | Uttar Pradesh's Hathras stampede: Rakesh Kumar Shisodiya, Circle Officer Aligarh says, "A total of 15 bodies have been brought here (Aligarh Medical College) and their postmortem is being done." pic.twitter.com/OWhxkPHbwW
— ANI (@ANI) July 2, 2024
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा
हाथरस में हुई भगदड़ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह जानकारी हमें तब मिली जब हम संसद में थे, सवाल यह है कि जब ऐसी घटना हुई तो सरकार क्या कर रही थी? इतने सारे लोगों की जान चली गई है। यह दुखद है कि अगर सरकार को पता था कि किसी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, तो उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए क्या किया? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे के लिए सरकार जिम्मेदार है। मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान की जाए।
#WATCH | On the Hathras stampede incident, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says "We got this information when we were in the Parliament. The question is what was the Govt doing when such an incident took place? So many people have lost their lives. It is sad that if Govt knew… pic.twitter.com/Addqe4H4jC
— ANI (@ANI) July 2, 2024