Haryana Politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वही वह लोकसभा चुनाव में बेटी को टिकट नहीं मिलने के बाद से पार्टी के खिलाफ मुखर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी व उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

हरियाणा में उन्होंने अपने सभी समर्थकों को दिल्ली में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

वह दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल होंगी। इस दौरान हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रह सकते हैं। वही किरण अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रही थी, मगर पार्टी ने उनकी जगह हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह को टिकट दिया।

हालांकि लोकसभा चुनाव में उनकी हार हुई है। उसके बाद राव दान सिंह ने बिना नाम लिए ही चौधरी पर भितरघात का आरोप लगाया था। वहीं , किरण चौधरी इसका विरोध जताते हुए कहा है कि यदि टिकट सही से बंटी होती तो कांग्रेस यहां से चुनाव जीत सकती थी।

इस्तीफे में श्रुति चौधरी ने क्या कहा?

वही अपने इस्तीफे में श्रुति चौधरी ने लिखा है कि, ‘हरियाणा में कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से एक व्यक्ति-केंद्रित हो गई है जिसने अपने स्वार्थी हितों के लिए पार्टी के हित से समझौता किया है. और इसलिए अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है ताकि मैं अपने लोगों के हितों को बनाए रख सकूं और वे मूल्य जिनके लिए मैं खड़ी हूं.’

अपमान झेलने की सीमा होती है- किरण चौधरी

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसी की भी अपमान झेलने की एक सीमा होती है.

हरियाणा
कांग्रेस की पूर्व विधायक किरण चौधरी
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *