Rahul Gandhi Reaction On Gopal Khemka Murder Case: पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रिएक्शन आया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि इस मर्डर ने एक बार फिर साबित कर दिया है. भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है.

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम है. वही बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता, जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती है. हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की. अब वक्त है एक नए बिहार का – जहां डर नहीं, तरक्की हो. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.

पटना

 

पटना में गोपाल खेमका की कब हुई थी हत्या?

बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में उनके आवास के निकट बाइक सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार (5 जुलाई 2025) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मैदान इलाके में हुई. पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने संवाददाताओं से कहा, “स्थानीय थाने के अधिकारी व गश्ती वाहनों में सवार पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। जांच जारी है. उन्होंने कहा, “सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच से पता चला कि खेमका को एक अज्ञात बाइक सवार हमलावर ने गोली मारी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *