Gopal Khemka Murder Case Accused Arrested: बिहार की राजधानी पटना इन दिनों क्राइम का अड्डा बना हुआ है और व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पटना पुलिस (Patna Police) को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले की जांच कर रही टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. वही गिरफ्तारी की खबर सोमवार (07 जुलाई, 2025) की शाम मीडिया में आई है.
इस हत्या करने वाले मुख्य आरोपी का नाम उमेश बताया जा रहा है. वह पटना सिटी का ही रहने वाला है. उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ कहने से बच रही है. वही माना जा रहा है कि वरीय अधिकारी इस मामले में जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पूछताछ के बाद ही हत्या के पीछे का कारण भी पता चल जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए शूटर उमेश से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उसने जुर्म कुबूल भी कर लिया है. हालांकि इस पूरे मामले में आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. वही बताया जाता है कि पटना पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है. आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में पटना पुलिस काम कर रही थी.
शूटर से पूछताछ के साथ उसकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी भी कर रही है. सुपारी किलर की पहचान उमेश उर्फ विजय कुमार के रूप में की गई है. उसकी निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक एसटीएफ की एक टीम बेऊर में थी.
पटना पुलिस गिरफ्तारी के लिए सुबह से खूम रही थी टीम
उमेश मालसलामी थाना क्षेत्र के सांवरिया गली का रहने वाला है. वही उसकी उम्र 40 से 45 साल के करीब होगी. सोमवार की दोपहर दो बजे से एसटीएफ और पुलिस उसके घर के पास घूम रही थी. शाम करीब छह बजे उसे गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीते शुक्रवार की रात करीब 11.40 के आसपास गोपाल खेमका की अपार्टमेंट के गेट पर हेलमेट पहने एक बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से पटना पुलिस के होश उड़ गए थे. अब जाकर सफलता मिली है. गौरतलब यह है कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जमीन विवाद का कनेक्शन आ रहा था. वही माना जा रहा है कि इस केस में भी जमीन विवाद का ही कारण हो सकता है.