Gidhour/Jamui : गिद्धौर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र यानी डाइट में प्रशिक्षण प्राप्त करने मोकामा एवं पंडारक से आए 219 शिक्षक–शिक्षिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद बी एड कॉलेज (B Ed Colleges) ले जाया गया। जहां प्राकृतिक से भरे खनिज संपदा एवं सौंदर्य की रूप रेखा से परिचय कराया गया।

डाइट गिद्धौर के प्रिंसीपल डॉ नावेद हसन ने कहा

मौके पर डाइट गिद्धौर के प्रिंसीपल डॉ नावेद हसन ने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षण और परिभ्रमण से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहीं सहायक व्याख्याता सचिन कुमार भारती ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास होता है कि वर्तमान समय मे शिक्षकों को हर उन नई चीजों से परिचय यानी अवगत कराएं जिससे शिक्षक बेस्ट प्रैक्टिस यानी बारिकी से सीख सके। विद्यालय में जाकर उसे बच्चों को बीच लाया जाए ताकि उनमें मानसिक और शारीरिक रूप से परिवर्तित यानी मजबूत किया जा सके। भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों ने एक-एक कर सभी चीजों का अवलोकन किया। इस मौके रविन्द्र कुमार, स्वेता कुमारी, राजेश कुमार, रश्मि कुमारी, मोहिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, शिक्षक आर्यन कुमार, गौरव कुमार, आलिया फातमा, स्वेता रानी, लीलाधर कुमार, सकीफुर रहमान, दिनकर दिवाकर, प्रमोद सिंह, कुमार सुंदरम, राजीव रंजन, मेहजवी बेगम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

गिद्धौर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *