Gidhaur/Jamui। बिक्की कुमार की रिर्पोट। छात्र-छात्राओं के गृहकार्य यानी होमवर्क की जांच के लिए अब शिक्षक-शिक्षिकाएं लाल कलम का इस्तेमाल करेंगे। इस बारे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को निर्देशित किया है। बता दें कि इस बारे में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों के वर्ग एक से आठ के छात्रों के गृह कार्य के मूल्यांकन के लिए लाल कलम का उपयोग किया जाएगा। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं छात्रों के सिखाने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विभाग द्वारा सभी शिक्षक का मार्गदर्शिका को बनाई गई है।
छात्र-छात्राओं के होमवर्क की जांच में शिक्षक लाल कलम का करेंगे
इसी क्रम में गृह कार्य मूल्यांकन में एक दृष्टिकोण लागू करने हेतु सभी वर्ग शिक्षक द्वारा गृह कार्य मूल्यांकन में लाल कलम के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए क्रियान्वित किया जाना है। बता दें कि लाल कलम से गृह कार्य एवं कक्षा कार्य की जांच मूल्यांकन करने से छात्रों के लिए शिक्षकों द्वारा किए गए सुधार टिप्पणियों और सुझावों की पहचान करना आसान हो जाता है। विद्यालय प्रधान प्रत्येक माह तिथिवार सभी कक्षाओं को इस अनुक्रमांक के छात्रों के लेखन पुस्तिका की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्ग शिक्षक द्वारा नियमित रूप से छात्रों के गृह कार्य एवं कक्षा कार्य की जांच की जा रही है। यदि किसी कक्षा में 31 से अधिक छात्र नामांकित हो तो ऐसे छात्रों के अनुक्रमांक के इकाई अंकों की तिथि को उनके लेखन पुस्तिका की जांच विद्यालय प्रधान सुनिश्चित करेंगे। सभी कक्षाओं और विषयों में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश का पालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाएगा। जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों को लाल कलम के इस्तेमाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।