गिद्धौर/जमुई: गिद्धौर थाना क्षेत्र में रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव में शराबी चाचा ने सोमवार रात के दस बजे भतीजे को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल भतीजे को इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर प्रदीप कुमार ने घायल का उपचार किया।
गिद्धौर थाना क्षेत्र में रतनपुर पंचायत के बानाडीह निवासी
घायल रतनपुर पंचायत के बानाडीह निवासी कपिल देव यादव के पुत्र रीतिक कुमार है। वहीं पिटाई करने वाला चाचा बानाडीह के ही विदेशी यादव का पुत्र बिरेंद्र यादव है। घायल रीतिक ने बताया कि रात 10 बजे के करीब घर के बाहर खड़े थे, तभी चाचा बीरेंद्र यादव शराब के नशे में घर आए और गाली गलौच करते हुए मारपीट की और सर फोड़ दिया। शराबी चाचा ऐसा हरकत पहले भी कर चुका है। बीच बचाव कर मामले को घर पर ही शांत कर दिया जाता था। लेकिन सोमवार की रात शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे बिरेंद्र यादव ने निर्ममता से मारपीट की।