गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर प्रखंड में गुरूवार ओर शुक्रवार की शाम जगमग देशी परंपरा एवं भारतीय संस्कृती सभ्यता के तहत प्रकाश व रोशनी का पर्व दीपावली प्रखंड भर में मिट्टी के दिये को जलाकर शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
गिद्धौर और आस पास के प्रखंड में दीपावली धूमधाम से मनाया
प्रखंड के पतसंडा, बंधौरा,मौरा,कोल्हुआ, रतनपुर,पूर्वी गुगुलडीह, सेवा,गंगरा,कुंधुर पंचायतों के ग्रामीणों ने मिट्टी के दिये की रौशनी में दीप जला आपसी भाईचारे के साथ चाइनीज सामानों के बिना ही दीपावली मनाई। वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे श्रद्धापूर्वक ग्रामीणों द्वारा जलाये जा रहे दीपक मे पंचायत वासियों ने अपने अपने घरों में एक एक दीपक देश के सैनिकों की शहादत के नाम पर भी जलाया एवं उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी। दीपावली के अवसर पर महिलाओं ने अपने घर प्रांगण मे आकर्षित व मनमोहक रंगोली बना कर माँ लक्ष्मी का स्वागत किया।