गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम की गाड़ी देख कर्मियों एवं पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया।

गिद्धौर प्रखंड में अचानक पहुंचे डीएम तो मचा हड़कंप

वही निरीक्षण के दौरान डीएम श्री कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया एवं कर्मियों को सख्त हिदायत देते आमजनों को आरटीपीएस से जुड़ी सेवाओं का समुचित लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया।

ग्रामीणों ने की पदाधिकारियों के मनमानी की शिकायत

वहीं कुछेक ग्रामीणों ने निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी को अपने जमीन से जुड़े समस्याओं से उन्होंने अवगत कराया। इस दौरान गिद्धौर के पतसंडा निवासी गोपाल रावत, अरुण यादव सहित अन्य सभी फरियादियों द्वारा जमीन परिमार्जन को लेकर विगत छः माह से अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा चक्कर लगावाने एवं कार्य निष्पादन नही किये जाने की डीएम से शिकायत की है। जिसपर जिलाधिकारी ने आम जनमानस के कार्यों को प्राथमिकता देकर उनका अविलंब निदान करने का सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है। वही जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कहा है कि अगर बिचौलिया गिरी और दलालों की बात सामने आती है, तो हमें सूचित करें। संबंधित विभागीय कर्मी एवं अधिकारी पर तुरंत कारवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रखंड के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

गिद्धौर

बिक्की कुमार की रिर्पोट गिद्धौर जमुई

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *