Gidhaur/Jamui। संवादाता बिक्की कुमार की रिपोर्ट। गिद्धौर सहित पूरे सूबे में दशहरा व लक्ष्मी पूजा मेला व प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के उपरांत पतसंडा पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मी के लिए सफाई करना चुनौती बन गया है। सोमवार को दुर्गा मंदिर, पंच मंदिर व उलाय नदी के आस पास व बाजार के प्रमुख चौक चौराहा पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गिद्धौर बजार में गंदगी से लोग पहले से ही परेशान है।
गिद्धौर दुर्गा मंदिर व पंच मंदिर के आसपास फैली है गंदगी
दूसरी तरफ दुर्गापूजा व लक्ष्मीपुजा को लेकर मेला परिसर, पंच मंदिर, दुर्गा मंदिर बाजार में बढ़े हुए कचरे की सफाई न होने से पॉलीथिन,पत्तल के दोने,थर्मोकोल के प्लेट व पेपर के टुकड़ो का ढेर लगा है। बाजार के मिंटो टावर, सब्जी मार्केट, महाराजा मार्केट मार्ग, पंच मंदिर परिसर के आस पास व दुर्गा मंदिर के सामने उलाय नदी का पानी दूषित हो रहा है।इससे आसपास के घरों में लगे चापाकल और मोटर के पानी से दुर्गध आने लगी है। दरअसल, प्रतिमा विसर्जन से लेकर आसपास के कचरे भी अब लोग नदी व तलाब में डालने लगे है।वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्घारा भी साफ-सफाई को लेकर पूरी तरह लापरवाह है। स्थानीय निवासी प्रभाकर रावत बताते है कि पहले शाम में दुर्गा मंदिर, पंच मंदिर व उलाय नदी किनारे बड़ी संख्या में लोग बैठते थे। साथ ही सुबह स्नान कर मंदिर में पूजा करते थे। अब पानी इतना दूषित हो गया है कि यहां खड़ा होना भी मुश्किल है। में मुखिया, सरपंच और सभी जन प्रतिनिधि से आग्रह करता हूं कि हमे ओर गिद्धौर वासियों को इस गंदगी से निजात मिले।