एवीएन न्यूज डेस्क : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की पहली लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन रविवार (आज) को जारी होगी। पहली लिस्ट में 40 से अधिक उम्मीदवार की नाम जारी हो सकते हैं, जिसमें पहले चरण यानी फर्केस्ट फेस मे मतदान के लिए 20 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा प्रमुख रहेगी। सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है कि प्रत्याशियों नाम लगभग तय हो चुके हैं। आप को ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव दो चरणों में सात और 17 नवंबर को होने है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की पहली लिस्ट चौंकाने वाली हो सकती है। इस लिस्ट में कई चेहरे बदले भी जा सकते हैं, वहीं बेहतर काम करने वाले नए प्रत्याशियों (उम्मीदवार) को पार्टी फिर से मौका देने जा रही है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव में जिन 19 सीटों पर कांग्रेस को हार सामना करना पड़ा था, वहां पर प्रत्याशी चौंकाने वाले हो सकते है।

कांग्रेस पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में 75 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस की संभावित सीटों पर 44 उम्मीदवार की लिस्ट प्रसारित हो रही है। इस लिस्ट पर कांग्रेस पार्टी ने किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है, लेकिन यह साफ कर दिया है कि फर्स्ट लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन रविवार को ही आएगी।

साथ ही पार्टी ने यह भी जाहिर कर दिया है कि कई दौर की बैठकों, ग्रांउड रिपोर्ट, जनाधार और पार्टी सर्वे के बाद ही लिस्ट जारी की जाएगी। इसलिए कई बड़े नाम चौकाने वाले हो सकते हैं, वहीं जिन्होंने बेहतर काम किया है, उन्हें दोबारा मौका भी दिया जा रहा है।

राज्य स्तर पर चुनाव समिति, स्क्रीनिंग कमेटी के साथ ही दिल्ली स्थित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिस्ट पर कई दौर की चर्चा हो चुकी है।

15 से भी ज्यादा विधायकों का टिकट खतरे में

लिस्ट पर चर्चा के लिए दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की मैराथन बैठक हो भी हो चुकी है। मगर सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार 15 से 20 विधायकों का टिकट काट सकती है। इसकी प्रमुख और मुख्य वजह कमजोर जनाधार है। जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी को बीते वर्ष हार का सामना करना पड़ा था, वहां भी उम्मीदवार बदले जाएंगे।

सोसल मीडिया पर प्रसारित होने वाली संभावित प्रत्याशियों की सूची

विधानसभा क्षेत्र- संभावित प्रत्याशी- विधानसभा-संभावित प्रत्याशी पाटन -भूपेश बघेल, जगदलपुर -राजीव शर्मा दुर्ग ग्रामीण-ताम्रध्वज साह,-बीजापुर-विक्रम मंडावी कोंडागांव-मोहन मरकाम,बस्तर- लखेश्वर बघेल अंबिकापुर-टीएस सिंहदेव, रायपुर दक्षिण-महंत रामसुंदर दास कोंटा-कवासी लखमा, बिल्हा-प्रमोद नायक साजा-रवीन्द्र चौबे, दंतेवाड़ा-छविन्द्र कर्मा नवागढ़-गुरु रुद्र कुमार, मस्तूरी-प्रेमचंद जायसी आरंग-शिव डहरिया, अकलतरा-राघवेंद्र सिंह डौंडी लोहारा-अनिला भेड़िया,चित्रकोट-दीपक बैज कवर्धा-मोहम्मद अकबर,

बेलतरा-रामशरण यादव सीतापुर-अमरजीत भगत, भाटापारा-सुशील शर्मा पंडरिया-अर्जुन तिवारी, कोरबा-जय सिंह अग्रवाल खैरागढ़- गिरवर जंगेल, कुरूद-नीलम चंद्राकर खरसिया-उमेश पटेल, मुंगेली -रूपलाल कोसरे डोंगरगढ़-थानेश्वर पाटिला, बिन्द्रानवागढ़-संजय नेताम राजनांदगांव-जितेंद्र मुदलियार, कोटा-अटल श्रीवास्तव खुज्जी-छन्नी साहू,धमतरी-मोहन लालवानी डोंगरगांव-दलेश्वर साहू,

बलौदाबाजार-जनकराम वर्मा/ छाया वर्मा अंतागढ़-अनूप नाग, पामगढ़-गोरेलाल बर्मन भानुप्रतापुर-सावित्री मंडावी,जैजैपुर-टेकचंद्र चंद्रा कांकेर-शंकर ध्रुवा,नारायणपुर -रजनू नेताम,लोरमी-पवन अग्रवाल मोहला-मानपुर-इंद्रा शाह मंडावी,

बीजेपी के टिकट पर भूपेश बघेल ने ली चुटकी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की लिस्ट को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी नहीं लड़ रही है, लड़ रहे हैं रमन सिंह और उनकी टीम। टिकट बंटवारा में पूरी तरह रमन सिंह की ही चली है। 15 साल तक जिन लोगों ने जनता को खूब लूटा-खसोटा, जनता उनको जान गई है।

आप को बता दें कि बीजेपी प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 85 उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है। केवल पांच सीटों पर नाम घोषित करना अभी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *