एवीएन न्यूज डेस्क यूपी: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता
और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) आज कल खूब सुर्खियों में है. और उस पर सांपों के जहर से नशा कराने वाली पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. इतना ही नहीं उस पर सांपों (Snakes) की तस्करी का भी आरोप है. इस मामले में एफआईआर (F.I.R.) भी दर्ज की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच टीम एल्विश की तलाश में तीन राज्यों में भेजी गई है. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस मामले में एल्विश का नाम सामने कैसे आया?

यूपी की नोएडा पुलिस का कहना है कि एक रेव पार्टी की खबर मिली थी, जिसमें ना सिर्फ विदेशी लड़कियां आनी थी बल्कि नशे के मकसद से जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल भी होना था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसका भडाफोड़ कर दिया है.

आखिर मामला कैसे आया सामने?

एनजीओ (NGO) पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर (Animal Welfare of PF Organization) ऑफिसर गौरव गुप्ता की ओर से नोएडा पुलिस को शिकायत की गई थी. इसके बाद मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई. एफआईआर में कहा गया है कि एनजीओ (NGO ) को सूचना मिली है कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर जिंदा सांपों के साथ दिल्ली-एनसीआर के फॉर्म हाउस में अपने साथियों के साथ वीडियो शूट कराता है. वह गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सांपों और उनके जहर का इस्तेमाल अकसर करता है.

FIR कॉपी की ये हैं डिटेल्स

पुलिस को जानकारी दी गई थी कि एल्विश यादव की रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों की भी भरमार होती है. बकायदा इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बालकर स्नेक वैनम (Balkar Snake Venom) और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता था.

क्या एल्विश यादव को फंसाया गया?

एनजीओ (NGO ) के एक मुखबिर (Informer) ने एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों और कोबरा वैनम (Cobra Venom) का इंतजाम करने को कहा, जिस पर उसने अपने एजेंट का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर देते हुए कहा है कि इससे मेरा नाम लेकर बात कर लो.

मुखबिर यानी इनफॉर्मर ने उस शख्स से एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी करने को तैयार हो गया. उसने कहा है कि आप जहां कहें, मैं सांपों के साथ अपने साथियों के साथ आ जाऊंगा. इस तरह से एल्विश नोएडा 51 के सेवरोन बैंक्विट हॉल आने को तैयार हो गया.

इसके बाद ही सारा जाल बिछाने के बाद इसकी सूचना नोएडा के डीएफओ को दी गई थी. जैसे ही सांपों के स्मगलर (तस्कर) सेवरोन बैंक्वेट हॉल पहुंचे तो सभी ने सांपों को देखने की इच्छा जाहिर की. जैसे ही सपेरों ने सांप दिखाए, ठीक वैसे ही यूपी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान दिल्ली के राहुल, जयकरन, टीटूनाथ,नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है. गिरफ्तार लोगों ने ही युटूबर और बिग बॉस के विजेता रहे एल्विश यादव का नाम लिया और आरोप लगाया है कि एल्विश के कहने पर ही वह रेव पार्टी में सांप और सांप का जहर (Venom) ले जाते थे.

नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों के पास से जो सांप बरामद किए हैं, उनकी खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित (Buying & Selling Banned) है. ऐसे में एल्विश यादव पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वो गैर जमानती हैं. आप को बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों ने जो भी कुछ बताया है, अगर वो सही साबित हुआ तो एल्विश यादव की गिरफ्तारी तय माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *