AAP M.L.A. Amanatullah Khan: आज कल आप यानी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही और बीते कुछ महीनों से सरकारी एजेंसियां ने शिकंजा कसा है इसी कड़ी मैं आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन अभी भी जारी है. इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह खान के यहां छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने ये रेड पिछले साल अमानत उला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले के आरोप को आधार बनाकर डाली है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत उला खान से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी. इस रेड के 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस भी बरामद हुए थे.

पिछले साल एसीबी (ACB) ने अमानतुल्लाह खान

पिछले साल एसीबी (ACB) ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार भी किया था और बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई थी. ईडी (ED) की ये रेड उन डायरियों को लेकर चल रही है जो पिछली साल वक्फ बोर्ड मामले में एसीबी (ACB) की छापेमारी के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक के करीबी के ठिकानों से मिली थी. दरअसल दिल्ली वक्फ बोर्ड वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआई (CBI) और एसीबी ( ACB) ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.

हवाला के जरिए विदेशों में भेजे जा रहे थे पैसे?

आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी (Anti Corruption Bureau ) ने गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान कुछ डायरियां भी बरामद हुईं. ये डायरियां आप विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी के पास से मिलीं थीं. जिसमें हवाला लेन देन की बात सामने आई थी. कुछ विदेशी ट्रांसजेक्शन भी सामने आए थे. एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपनी जांच ईडी के साथ शेयर की थी.

आप विधायक अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती (Recruitment) किया था. आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आम आदमी पार्टी विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था.

इसके अलावा, अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर भी दिया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन यानी संपत्ति का भी दुरुपयोग किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *