AVN News Delhi : क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों के स्टेडियम में इसका आयोजन किया जा रहा है। वर्ल्डकप के कुछ मैच दिल्ली के अरुण जेटली (फिरोजा कोटला स्टेडियम) स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। इस दौरान स्टेडियम में मैच वाले दिन के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी पूरी तैयारी की हुई है।

 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया है कि मैच वाले दिन मेट्रो परिचालन की टाइमिंग को रात में बढ़ाया जाएगा। दिल्ली मेट्रो ने बताया कि एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर मैच वाले दिन सभी लाइनों पर रात में आखिरी ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। इस दौरान विश्वकप मैच देखने आने वाले दर्शकों को आने-जाने में आसानी होगी।

 

अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजा कोटला स्टेडियम) मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली गेट सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है। यह लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर को जोड़ती है। एमआरसी (MRC) ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की आशंका है। इसलिए इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों के चक्कर भी बढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही सभी मेट्रो स्टेशनों पर रात की आखिरी ट्रेन की टाइमिंग आधे घंटे बढ़ाई गई

 

अलग-अलग स्टेशन पर आखिरी ट्रेन की टाइमिंग

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक येलो लाइन के समयपुर बादली स्टेशन पर मेट्रो की आखिरी ट्रेन का समय 35 मिनट बढ़ा दिया गया है। बता दें कि यहां आखिरी ट्रेन की नॉर्मल टाईमिंग रात 11 बजे की है। मैच वाले दिन इसे बढ़ाकर 11:35 कर दिया जाएगा। इस दौरान रेड लाइन पर भी मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया हैं। मैच वाले दिन रिठाला मेट्रो स्टेशन से रात में आखिरी मैट्रो ट्रैन भी 11.25 पर मिलेगी।

 

किस-किस दिन हैं मैच

दिल्ली में होने वाले विश्वकप मैचों को लेकर मेट्रो ट्रेन एडवाइजरी जारी करते हुए डीएमआरसी ने बताया कि अक्टूबर की 11, 15 और 25 तारीख को होने वाले मैचों के लिए आखिरी मेट्रो की टाइमिंग को देर रात तक बढ़ाया जाएगा। इस दौरान डीएमआरसी ने 6 नवंबर को होने वाले मैच के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। इस दिन भी आखिरी मेट्रो ट्रेन के समय में भी हुआ  बदलाव !

 

Note:

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..

By: KP

Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *