Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सुबह और शाम को ठंड ओर तेज़ हवाओं ने तो दोपहर के समय तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है. वही ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट भी आई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार के बाद मौसम में तेजी से बदलाव के संकेत दिए हैं. वही रंगों का त्योहार होली से पहले दिल्ली में तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

वही मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को उत्तर-पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है.वही हवा की गति सुबह के समय 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. आईएमडी ने कहा है कि इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है, जो दोपहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह जाएगी.

दिल्ली -NCR तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान

आईएमडी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताया गया है. वही प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार शुक्रवार से हवा की गति कम हो जाएगी. उसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ोतरी का पूर्वानुमान भी लगाया गया है. वही 11 मार्च तक अधिकतम तापमान 32 से ज्यादा रहने की उम्मीद जताया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताया गया है.

दिल्ली में 2 डिग्री गिरा पारा

दिल्ली में बुधवार को तेज हवाएं चलीं और पूरे दिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 55 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताया गया है.

दिल्ली

एक्यूआई 108

राजधानी दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 108 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. वही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच में गंभीर माना जाता है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *