Delhi Pollution /School Closed 2024

Delhi Pollution /School Closed 2024: दिल्ली में आज से प्राइमरी स्कूल रहेंगे बंद, CM आतिशी ने किया ऐलान..

Delhi Pollution/Schools Closed: दिल्ली – NCR में लगातार दूसरे दिन भी हवा की गुणवत्ता काफ़ी‘गंभीर’ श्रेणी में रही। इस कारण तापमान में गिरावट रहा बही शहर में घना धुआँ व कोहरा छाया रहा। इधर राजधानी में GRAP – 3 लागू कर दिया गया है। वहीं कक्षा – 5 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब इनकी ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी। सीएम आतिशी ने इसकी जानकारी दी है..

Delhi Pollution /School Closed 2024

Delhi Pollution/Schools Closed 2024:

दिल्ली – NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इसमें कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास होगी। इन सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इधर दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की तीसरा चरण लागू कर दिया है।

Delhi Pollution /School Closed 2024

दिल्ली – NCR की एयर क्वालिटी काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली का AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया। दिल्ली सरकार के आदेश में यह भी बताया गया है कि NCR और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP -3 लागू करने का आदेश दिया है। शहर में खराब वायु गुणवत्ता के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 15 नवंबर, 2024 की सुबह 8 बजे से जी आरएपी-गंभीर वायु गुणवत्ता के चरण के तहत सभी उपाय लागू कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़े:- बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में रुकावट बनता थायरॉयड की समस्या, कैसे करें बचाव ?..

Delhi Pollution /School Closed 2024

दिल्ली की हवा अब हो गई जहरीली

दिल्ली में पिछले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर सबसे खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इसी कारण  गुरुवार को दिल्ली सरकार ने ग्रीन वॉर रूम में पर्यावरण वैज्ञानिकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी सम्बंधित विभागों को GRAP-3 के दिशा-निर्देश का बड़ी सख्ती से पालन करने के निर्देश दिया हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इन सभी पाबंदियों को बड़ी कड़ाई से पालन कराया जाएगा। ताकि बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।

दिल्ली में GRAP-3 की पाबंदियां लागू

दिल्ली की एयर क्वालिटी काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली का AQI लेवल गुरुवार को 400 के पार पहुंच गया। प्रदूषण के इस स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 15 नवंबर से ग्रेप-3 लागू करने का फैसला किया है। इससे निर्माण से संबंधित कामों को प्रदूषण नियंत्रण में आने तक बंद रहेगा। बिल्डिंग और इमारतों में तोड़फोड़, खनन से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियां ठप रहेंगी।

ये भी पढ़े:- टीनएजर्स और बच्चों में नजर आने वाली मानसिक समस्याएं और जाने – क्या हैं इनका इलाज ..

दिल्ली- NCR के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को दिल्ली में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता के चार अलग-अलग चरणों के अंतर्गत बांटा गया है-

चरण I – ‘खराब’ (AQI 201-300)

चरण II – ‘बहुत खराब’ (AQI 301-400)

चरण III – ‘गंभीर’ (AQI 401-450)

चरण IV – ‘बहुत गंभीर’ (AQI >450)

Delhi Pollution /School Closed 2024

GRAP- 3 के दौरान क्या-क्या होगा?

भवन निर्माण और तोड़फोड़ रोक दी जाएगी, सभी गैर-जरूरी खनन गतिविधियां बंद कर दी जाएंगी. गैर-इलेक्ट्रिक, गैर-सीएनजी और गैर-बीएस-VI डीजल अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध रहेगा. प्राथमिक विद्यालय यानि कि कक्षा 5वी तक ऑनलाइन कक्षाओं की ओर बढ़ सकते हैं और प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव बढ़ाया जाएगा… 

ये भी पढ़े:- क्या पिछला पढ़ा हुआ भूल जाता है आपका बच्‍चा, तो खिलाएं ये 5 फूड..

Note:

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख ! Delhi Pollution /  School Closed 2024 जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP

Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *