दिल्ली-एनसीआर (Delhi -NCR) में बुधवार शाम को मौसम ने एकदम से करवट ली। गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश से फाइनली राहत मिली। मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बादल नहीं बरसे। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया था।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। बीडी मार्ग इलाके से दृश्य, जहां पानी भर गया है।

जीआरजी रोड पर पानी भर गया

कर्तव्य पथ के पास के दृश्य

दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान

दिल्ली में इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस हफ्ते पूरे सात दिन गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। मौसम विभाग ने 10 से लेकर 14 जुलाई के दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

दिल्ली

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *