एवीएन न्यूज़ रूम नई दिल्ली: दिल्ली मिल्क स्कीम (DMS) दूध में कास्टिक सोडा की मिलावट पाए जाने पर भारतीय खाद्ध सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की रीजनल यूनिट ने डीएमसी (दिल्ली दुग्ध योजना ) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। शनिवार से दूध की सप्लाई रोक दी गई है। डीएमएस अभी दिल्ली में आधा लीटर, एक लीटर और पांच लीटर के पैक में दूध की सप्लाई करता है। इस दूध की सप्लाई संसद भवन, सांसदों के निवास, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, बंगाली मार्केट में बने बूथ पर और एम्स व आरएमएल अस्पतालों में रोगियी के लिए भी होती है।
करीब दो महीने पहले शादीपुर प्लांट में दूध की क्वॉलिटी चेकिंग के दौरान उसमें अधिक मात्रा में कास्टिक सोडा पाया गया था। उस दौरान बताया गया था कि उक्त दूध की सप्लाई राजधानी में संचालित 400 बूथों और 800 दुकानों पर हो चुकी थी।डीएमएस ने मिलावट की बात भी स्वीकार की और आधा लीटर के सभी पैकेट वापस लेने का लिखित आदेश जारी किया था।