Delhi Budget 2025: दिल्ली में सोमवार (24 मार्च) को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. वही सत्ताधारी भाजपा दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर कैग रिपोर्ट आम आदमी पार्टी को घेरने का प्रयास करेगी. तो इसके उलट आम आदमी पार्टी के नेता सत्ताधारी पार्टी को सदन के अंदर महिला समृद्धि योजना और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाकर सदन में सरकार को घेरने का पुरजोर प्रयास करेगी.

राजधानी की मुख्यमंत्री और वित्त विभाग का प्रभार संभाल रहीं रेखा गुप्ता सोमवार को दिल्ली विधानसभा में करीब 27 साल में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. दिल्ली विधानसभा का सत्र का आज से पांच दिनों तक चलेगा. इस बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ होगा.

भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं के साथ किया विश्वासघात- AAP

दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से जारी बयान में कहा है कि सत्ताधारी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटियों’ को पूरा न कर महिलाओं के साथ ‘विश्वासघात’ किया है. यह लोकतंत्र पर ‘ खुल्लम खुल्ला हमला’ है.

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि, ‘‘बीजेपी ने पिछली आप सरकार से अधिशेष बजट विरासत में मिलने के बावजूद भी वित्तीय सहायता देने से इनकार कर दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है. हम इस विश्वासघात को विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर और हर घर में उजागर करेंगे.’’

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि, ‘‘बीजेपी ने पिछली आप सरकार से अधिशेष बजट विरासत में मिलने के बावजूद वित्तीय सहायता देने से इनकार कर राजधानी की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है. हम इस विश्वासघात को विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर और हर घर में उजागर करेंगे.’’

आतिशी ने भाजपा पर दिल्ली विधानसभा में ‘तानाशाही’ करने तथा जनता के मुद्दे उठाने पर विपक्षी विधायकों को निलंबित कर देने का आरोप लगाया है.

सभी वादे किए जाएंगे पूरे- वीरेंद्र सचदेवा

वही,भाजपा की राजधानी Delhi इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार का बजट लोगों को समर्पित होगा और उनसे किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. भाजपा विधायकों ने कहा है कि वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप (AAP) को घेरेंगे और शहर में 10 साल के शासन के दौरान दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कामकाज पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर जवाब मांगेंगे.

दिल्ली
भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

DTC के कामकाज पर सदन में पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट

विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा. सत्र के दौरान डीटीसी के कामकाज पर कैग (CAG) की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. सदन में पेश की जाने वाली यह तीसरी कैग रिपोर्ट होगी.

मंगलवार (25 मार्च) को 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. इसमें सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और वर्ष के लिए विकास एजेंडे की रूपरेखा बताई जाएगी.

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि वह महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, लेकिन लाभार्थियों का पंजीकरण अभी शुरू नहीं हुआ है. बता दें कि बीजेपी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आप को हराकर 1998 के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *